NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जानिए उपचुनाव 2022 के नतीजे, किस सीट पर कौन सा पार्टी आगे

देश में आज पश्चिम बंगाल कि 1 लोकसभा समेत पश्चिम बंगाल की ही बालीगंज, छत्तीसगढ़ में खैरागढ़, बिहार में बोचहां और महाराष्ट्र की कोल्हापुर 4 विधानसभा सीटों पर नतीजों कि घोषणा की जानी है। इसको लेकर पांचो सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। तकरीबन सभी सीटों पर रूझानों के अनुसार बीजेपी पीछे चल रही है।

सबसे पहले अपको बताते हैं बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट के बारे में। यहां पश्चिम बंगाल कि आसनसोल लोकसभा सीट पर आज परिणाम आ जाएंगे और इस सीट से टीएमसी नेता व बॉलिवुड़ एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा दोपहर 1 बजे तक करीब 1 लाख 38 हजार 273 वोटों से आगे चल रहे हैं और बीजेपी की अग्निमित्रा पॉल काफी पीछे चल रही हैं।
अब बात चारों विधानसभा सीटों की।

पश्चिम बंगाल कि बालीगंज विधानसभा सीट पर भी टीएमसी ने बढ़त बनाई हुई है। राज्य मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा। टीएमसी की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधानसभा में भारी बहुमत के लिए जनता का शुक्रिया अदा किया।

बिहार में मुजफ्फरपुर जिले की अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित बोचहां विधानसभा सीट, विधायक मुसाफिर पासवान की मृत्यु के बाद खाली हो गई. यहां से कुल 13 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं।

चुनाव आयोग के आधिकारिक शुरुआती रुझानों के अनुसार महाराष्ट्र में कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस आगे चल रही है।
छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस बीजेपी से आगे चल रही है।