NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में नेशनल असेंबली में हुआ हंगामा, आपस में भिड़े सदस्य

पांकिस्‍तान के सबसे बड़े सूबे पंजाब विधानसभा में आज जमकर हंगामा हुआ। हंगामा उस समय हुआ जब इस सूबे का नया मुख्‍यमंत्री चुनने के लिए विधानसभा सत्र बुलाया गया था।

पाकिस्‍तान के अखबार डान के मुताबिक इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और पीएमएल-एन के सदस्‍यों आमने सामने आ गए और इस वजह से पंजाब विधानसभा का सत्र जबरदस्‍त हंगामें हुआ। यह सत्र नए मुख्यमंत्री के चुनाव कराने के लिए सुबह 11:30 बजे शुरू होने वाला था और मुख्मंत्री के चुने जाने से पहले ही हंगामे की वजह से कार्यवाही को रोकना पड़ा।

दोनों पक्षों की तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। इसके बाद पीटीआई सदस्यों ने विपक्षी बेंच पर लोटस फेंके और विपक्ष ने उन्‍हें घेरने की कोशिश असेंबली के डिप्टी स्पीकर सरदार दोस्त मुहम्मद मजारी के साथ भी बदसलूकी की गई और थप्पड़ भी मारे गए। मजारी को असेम्बली गार्ड्स ने फौरन उनके चेंबर में शिफ्ट कर दिया।

इस हंगामे पर पीएमएल-एन के नेता अताउल्लाह तरार कहा ने असेंबली में हुए हंगामे के लिए परवेज इलाही और उनके अन्‍य साथियों को जिम्‍मेदार हैं। आज, डिप्टी स्पीकर पर हमला किया गया। उन्‍होंने इस घटना को आतंकवादी घटना करार देते हुए कहा कि चौधरी परवेज इलाही एक या दो लोगों की हत्या करवाना चाहते हैं।