NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने चेन्नई को 3 विकेट से हराया, मिलर ने खेली तूफानी पारी

आईपीएल 2022 का 29वां मुकाबला गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला गया। रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। इसके जवाब में 19.5 ओवर में ही 7 विकेट खोकर गुजरात टाइटन्स ने 170 रन बनाकर ये मुकाबला अपने नाम किया।

इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुरुआती दो ओवरों में ही गुजरात की टीम ने दो विकेट खो दिए थे और पावरप्ले में गुजरात ने तीन विकेट खो दिए। साहा 11 रन बनाकर आउट हुए। तेवतिया ने 14 गेंद में 6 रन बनाया। मगर दूसरी छोर से डेविड मिलर टिके रहे और अंत में टीम को जीत दिलाई। रशीद खान ने भी तूफानी पारी खेलते हुए 20 गेंदों पर 41 रन बनाये।

इससे पहले चेन्नई की भी शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पावरप्ले में ही दो विकेट खो दिए थे। उथप्पा 3 और मोईन अली 1 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अंबाती रायुडू ने 31 गेंद में 46 रन बनाकर पारी को संभाला। सलामी बल्लेबाज़ गायकवाड़ भी इस मुकाबले में फॉर्म में दिखे और 48 गेंद में 73 रन बनाया। जडेजा ने आखिरी में नाबाद 12 गेंदों में 22 रन बनाए। गुजरात टाइटन्स 6 मुकाबले में से 5 मुकाबले जीतकर 10 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर बरकरार है।