NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली में फिर दस्तक दे रहा कोरोना, नए केस का आंकड़ा 500 के पार पहुंचा

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना कहर बरसा रहा है जिस वजह से संक्रमण दर लगातार बढ़ रहा है। रविवार को दिल्ली में कोरोना के नए मामले 500 पार कर गए। जबकि संक्रमण दर बढ़कर 4.21 प्रतिशत पर पहुंच गई है। दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामले सरकार की चिंता का विषय बन गए हैं। मगर राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे में कोरोना की वजह से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रविवार को कोरोना के मामलो में फिर से बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 517 नए मामले सामने आए है। जबकि 261 मरीज ठीक हुए है। दिल्ली में अबतक कुल 18,68,550 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 18,40,872 मरीज ठीक हो गए है और 26,160 मरीजों की मौत हुई है।

दिल्ली सरकार कोरोना के बढ़ते मामलो की वजह से चिंता में है। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को कोरोना के 461 मामले सामने आए थे जबकि दो मरीजों की मौत हुई थी। सरकार द्वारा कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है कि स्कूल के जिस क्लास में कोरोना के मामले सामने आएंगे, उस विंग या क्लास को बंद कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या 1518 हो गई है।