NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
गोरखनाथ मंदिर हमला मामले यूपी पुलिस का बयान, कहा जांच अब एनआईए पर निर्भर

सोमवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर हमले की घटना की जांच का सवाल है, तो कुछ भी उसके स्तर पर लंबित नहीं है और अब यह मामला राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण यानि एनआईए पर निर्भर है। नाथ संप्रदाय की सर्वोच्च पीठ गोरक्षनाथ मंदिर पर हमले के मामले में अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से कुछ भी लंबित नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अब यह एनआईए पर निर्भर है कि वह जांच अपने हाथ में लें। हमारी तरफ से कुछ भी लंबित नहीं है। इस संबंध में एनआईए को निर्णय लेना है।

गौरतलब है कि तीन अप्रैल की शाम गोरखनाथ मंदिर में आईआईटी स्नातक अहमद मुर्तजा अब्बासी ने मंदिर परिसर में जबरन घुसने की कोशिश की और वह मौजूद सुरक्षाकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला किया था, हमले में पीएसी के दो कांस्टेबल घायल हो गए थे। जल्द ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे काबू में कर गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार को गोरखनाथ मंदिर हमला मामले में आरोपी अब्बासी के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) लगाया गया।

शनिवार को आरोपी अब्बासी को मामले की जांच कर रहे उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते यानी एटीएस ने गोरखपुर में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया था और अब्बासी को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर हैं और वह अक्सर मंदिर में आते जाते रहते हैं।