NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जामनगर में दुनिया के पहले ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन का शिलान्यास, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे भूमि पूजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को गुजरात के दौरे पर हैं। वह जामनगर में ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन का उद्घाटन करेंगे। केंद्र को केंद्र सरकार और डब्ल्यूएचओ के सहयोग से चलाया जाएगा। 250 करोड़ की लागत से 35 एकड़ जमीन पर सेंटर बनाया जाएगा। उस समय खत मुहूर्त को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन, विश्‍व में अपनी तरह का पहला केन्‍द्र है, जिसका 19 अप्रैल, 2022 को जामनगर में उद्घाटन किया जाएगा। इस केंद्र का लक्ष्य पारंपरिक चिकित्सा की क्षमता को तकनीकी प्रगति और साक्ष्य-आधारित अनुसंधान के साथ एकीकृत करना है।

जामनगर इसके आधार के रूप में कार्य करेगा और इस नए केंद्र का उद्देश्य विश्‍व को शामिल करना और उसे लाभान्वित करना है। यह केन्‍द्र चार मुख्य रणनीतिक क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिनमें साक्ष्य और शिक्षा; डेटा और विश्लेषण; स्थिरता और इक्विटी; तथा नवाचार और प्रौद्योगिकी शामिल है ताकि वैश्विक स्वास्थ्य में पारंपरिक चिकित्सा का अधिक से अधिक योगदान प्राप्‍त हो।

वैश्विक आयुष निवेश तथा नवाचार शिखर सम्मेलन 20 अप्रैल से 22 अप्रैल, 2022 तक गांधीनगर में आयोजित किया जाएगा।

इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में निवेश बढ़ाना और नवाचारों को प्रदर्शित करना है। यह दीर्घकालिक साझेदारी को बढ़ावा देने, निर्यात को प्रोत्‍साहन देने और एक स्थायी इकोसिस्‍टम को पोषित करने का एक अनूठा प्रयास है।