NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली के जहांगीरपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ चलने जा रहा है बुलडोज़र

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के खिलाफ आज बुधवार सुबह 10 बजे बुलडोज़र पहुंच गया। थोड़े समय के बाद इलाके से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

आपकों बता दें कि हनुमान जयंती के दिन इस इलाके में शोभा यात्रा पर पथराव होने के कारण अतिक्रमण हटाने के लिए कई विभागों ने संयुक्त कार्यक्रम तय किया है। 16 अप्रैल के दिन जहां दंगा हुआ था, आज वहीं बुलडोजर चलेगा और यहां अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इसके तहत पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

इस मामले में एनडीएमसी की तरफ से दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा गया और करीब 400 पुलिसकर्मियों कि मांग की गई है। इस पत्र में कहा गया कि “आप से अनुरोध है कि 20 अप्रैल और 21 अप्रैल सुबह 9:30 बजे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए महिला पुलिस / बाहरी बल सहित कम से कम 400 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाए।“

वहीं, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी जहांगीरपुरी में ‘दंगाइयों’ के अवैध निर्माणों की पहचान कर उन्हें गिराने की मांग को लेकर मेयर को पत्र लिखा। इस पत्र की कॉपी नगर निकाय के आयुक्त को भी भेजी है।

जहांगीरपुरी के जिस इलाके में अतिक्रमण को हटाने कार्रवाई होनी है उस पूरे इलाके में बुधवार सुबह पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। इलाके में ऐसा इसलिए किया गया ताकि दोबारा तनाव का माहौल न बने और किसी प्रकार कि कोई भी हिंसा की घटना न हो।

इस कार्यवाही से स्थानीय लोग परेशान हैं। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि वह लोग यहां “कबाड़ का सामान इकट्ठा करते हैं। लेकिन अब हमें पता चला है कि बुलडोजर आने वाला है इसलिए हम अपना सामान यहां से हटा रहे हैं।“