आने वाले फिल्मो के लिए कपिल शर्मा ने घटाया वजन, टाइगर श्रॉफ के साथ डाली फोटो
टाइगर श्रॉफ, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे। आज कपिल के सेट पर तीनों कलाकारों ने वीकेंड के लिए एपिसोड शूट किया। बता दे की उनकी आने वाली फिल्म ‘हीरोपंती 2’ है जो की हीरोपंती 1 का सीक़ुअल है। अब कपिल शर्मा ने सेट से एक फोटो शेयर की हैं। टाइगर श्रॉफ कितने फिट हैं ये तो सभी जानते ही हैं। मगर इस तस्वीर में कपिल शर्मा भी पहले से काफी फिट दिखे। कपिल को देखकर लग रहा है कि उन्होंने अपना वजन घटाया है। कपिल पिछले कुछ महीनों से अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं जिसका फर्क साफ़ नज़र आ रहा है।
हैंडसम दिखे दोनों
तस्वीर में कपिल शर्मा कैमरे की ओर देखते हुए टाइगर श्रॉफ के साथ पोज दिया हैं। कपिल ने ऑरेंज टीशर्ट के साथ डेनिम जीन्स पहना है। जबकि टाइगर ने ब्लैक शर्ट, पर्पल ब्लेजर और डेनिम जीन्स पहना है। दोनों ही फोटो में काफी अच्छे दिख रहे हैं। कपिल ने फोटो के साथ लिखा- ‘कृपया कैप्शन दीजिए।‘ फैंस कमेंट में दोनों की तारीफ कर रहे है।
https://www.instagram.com/p/CckezInPCk4/?utm_source=ig_embed&ig_rid=d91ef0a2-83ed-4f2f-97e3-6edb72722652
वर्कआउट करते हुए वीडियो किया शेयर
कपिल का वजन लॉकडाउन के बाद काफी बढ़ा हुआ दिखा था। मगर पिछले कुछ महीने से वह अपनी आने वाली फिल्म और प्रोजेक्ट के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वह जिम में वर्कआउट करते दिख रहे थे। उन्होंने बताया कि वह 4 बजे उठ गए। जिसके बाद कपिल के फैन्स उनकी तुलना अक्षय कुमार से करने लगे।