भारत के स्वागत से खुश हुए ब्रिटिश PM Boris Johnson, कही ये बात
ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता के दौरान अपने स्वागत से काफी गदगद दिखे। बोरिस जॉनसन यहां तक कह दिया कि उन्हें ऐसा स्वागत देखकर बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर जैसा फील हुआ। दरअसल भारत दौरे पर आए ब्रिटिश पीएम ने शुक्रवार को देश के राजधानी दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
इस दौरान रक्षा, व्यापार और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में आपसी सहयोग को और बढ़ावा देने के लिए उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं कीं और अहमदाबाद पहुंचने पर उनके गर्मजोशी भरे स्वागत पर खुशी जताई। बोरिस जॉनसन ने कहा कि, “मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यहाँ के लोगों को भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूं। जब मैंने मेरे आगमन पर हर जगह होर्डिंग्स देखे तो मुझे अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर की तरह महसूस हुआ।”
बता दें कि बोरिस जॉनसन के भारत आने पर उनके रास्ते के हर तरफ भारत-ब्रिटेन की दोस्ती के प्रतीकों के कई होर्डिंग्स लगाए थे। गुजरात के लोगो ने हाथ में तिरंगा और वेलकम टू इंडिया की होर्डिंग लेकर जॉनसन का स्वागत किया।
बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध की पृष्ठभूमि में गुरुवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे। वे गुजरात जाने वाले ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में लिखा कि, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बोरिस जॉनसन ने नई दिल्ली में वार्ता की। दोनों नेताओं ने भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के रास्तों के बारे में चर्चा की।’’