NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
गर्मियों में कैसे रखें अपने सुनहरे बालों का ख्याल

गर्मी हो या सर्दी बालों का हर मौसम में ख्याल रखना बेहद जरूरी है। गर्मियों में भी बाल बेजान हो जाते हैं और रूसी की समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है । बालों में रुखापन आ जाती है और बाल झड़ने लगते हैं । इन सब का कारण है धुप, धुप आपके त्वचा को तो नुकसान पहुचाता ही है साथ ही साथ बालों को भी डैमेज करता है। यदी आप भी इन समस्याओं से परेशान हैं और आपको समझ नहीं आ रहा क्या करें तो कुछ घरेलु नुसखों को अपना कर अपने बालों को सेहत मंद बना सकते हैं।

बालों के लिए एलोवेरा है लाभदायक
एलोवेरा बालों के लिए किसी औसधि मे कम नहीं हैं बता दें कि एलोवेरा बहुत ही लाभदायक होता है। आप एलोवेरा को काटकरउसके जैल को अपने बालों और जड़ पर लगाएं और सूखने तक लगा रहने दें। और कुछ समय पश्चात उसे धो ले। यह आपके बालों को मजबूत, घना, मुलायम, चमकदार बनाने में मदद करेगा और आपके बालों की सभी प्रकार की समस्याएं हल हो जाएंगी।

आवला है बालों के लिए राम बाड़ ईलाज
आंवले का प्रतिदिन सेवन बालों के लिए अमृत का के समान है। आंवले में मुख्य तौर पर विटामिन सी बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है। जो आपके बालों को जड़ों से मजबूत करने के लिए बहुत आवश्यक है। अगर आप आंवले का सेवन करते हैं तो आपके बालों की गिरने की समस्या खत्म हो जाएगी और आपके बाल मजबूत और घने भी हो जाएंगे।

मेहंदी का करें उपयोग
गर्मियों में मेहंदी बालों के लिए बहुत लाभदायक होता है। ये बालों को और सर को ठड़ा भी रखता है साथ ही साथ बालों को मुलायम भी बनाता है।अगर आपके बालों का रंग उड़ रहा है या बाल कमजोर हो रहे हैं तो आपको बालों में मेहंदी लगानी चाहिए। मेहंदी लगाने से आपके बालों में मजबूती आती है और आपके बालों का रंग भी एक समान रहता है।