पाकिस्तान में पढ़ने का कर रहे है प्लान तो रुक जाए, UGC और AICTE ने एक साथ जारी की चेतावनी, नहीं मिलेगी नौकरी
शुक्रवार को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने भारतीय छात्रों को पाकिस्तान को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है। छात्रों के लिए एक संयुक्त परामर्श जारी करते हुए कहा कि वे पाकिस्तान के किसी भी शैक्षणिक संस्थान या कॉलेज में प्रवेश न लें, अन्यथा वे भारत में उच्च शिक्षा प्राप्त करने या नौकरी जैसे आवेदन के पात्र नहीं होंगे। के
एआईसीटीई और यूजीसी ने एडवाइजरी में कहा है कि, “सभी भारतीय छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए पाकिस्तान की यात्रा न करें। अगर भारत का कोई भी नागरिक/प्रवासी नागरिक जो पाकिस्तान के किसी भी डिग्री कॉलेज/शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश लेना चाहता है तो पाकिस्तान में अर्जित ऐसी शैक्षिक योग्यता (किसी भी विषय में) के आधार पर भारत में रोजगार या उच्च अध्ययन प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं होगा।”
मगर, उन्होंने इस बात को स्पष्ट किया कि जो भी लोग पाकिस्तान से भारत आए हैं, उन्हें छूट दी जाएगी। एडवाइजरी में कहा गया कि, “पाकिस्तान से आए प्रवासी और उनके बच्चे जिन्होंने पाकिस्तान में उच्च शिक्षा की डिग्री हासिल की है और जिन्हें भारत की ओर से नागरिकता प्रदान की गई है, वे गृह मंत्रालय द्वारा सुरक्षा मंजूरी लेने के बाद भारत में रोजगार पाने के पात्र होंगे।”
गौरतलब है कि एआईसीटीई और यूजीसी दोनों ने पिछले महीने एक संयुक्त एडवाइजरी जारी कर चीन के विश्वविद्यालयों में प्रवेश नहीं लेने को कहा था। यह एडवाइजरी चीनी सरकार द्वारा कोरोना महामारी की वजह से लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों के मद्देनजर आई थी।