NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बारह बजे तक की तमाम बड़ी खबरें

1. दिल्ली के सीएम की बेटी के साथ ओएलएक्स पर सोफा बेचने के दौरान हुई 34000 की ठगी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता के साथ कथित तौर पर ओएलएक्स पर एक पुराना सोफा बेचने के दौरान 34,000 की ठगी हो गई। खरीदार ने हर्षिता से उसके अकाउंट में रुपए ट्रांसफर करने के लिए दो क्यूआर कोड स्कैन करने को कहा जिसके बाद उनके अकाउंट से दो किस्तों (20,000) और (14,000) में रुपए निकल गए।

2. इंटरनेट कंपनी काकाओ के अरबपति संस्थापक किम बियोम-सु दान करेंगे आधी संपत्ति

दिल्ली

दक्षिण कोरियाई मोबाइल मेसेंजर कंपनी काकाओ के संस्थापक किम बियोम-सु (54) अपनी आधी संपत्ति दान करेंगे। कभी परिवार के 7 सदस्यों संग एक कमरे में रहने वाले किम ने कर्मचारियों से कहा, “मैंने सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए…आधी संपत्ति दान करने का संकल्प लिया है।” बकौल फोर्ब्स, उन्हें कोविड-19 महामारी के दौर में देश में सर्वाधिक लाभ हुआ था।

3. आप लोगों में बहुत सारे रबींद्र प्रेमी बन गए हैं, कभी-कभी पीएम खुद टैगोर लगते हैं: अधीर

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को बीजेपी नेताओं को लेकर लोकसभा में कहा, “आप लोगों के अंदर आजकल बहुत सारे रबींद्र प्रेमी बन गए हैं। हमारे प्रधानमंत्री जी तो कभी-कभी खुद रबींद्रनाथ टैगोर जैसे लगते हैं।” इसके अलावा, उन्होंने कहा कि माहौल पैदा किया जा रहा है कि मुसलमान और अब किसान भी हिंदुस्तान के दुश्मन हैं।

4. गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर हुई हिंसा के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को किया गया गिरफ्तार

गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी व अभिनेता दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। सिद्धू पर 1 लाख इनाम घोषित किया गया था। इससे पहले, लाल किले पर भीड़ की अगुआई करने वाले सुखदेव सिंह को गिरफ्तार किया गया था।

5. बड़ी फिल्मों में नहीं, अच्छी कहानियों का हिस्सा बनकर उसे बड़ा बनाने में विश्वास है: तापसी

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कहा है कि उन्हें ‘बड़ी फिल्मों’ की ज़रूरत नहीं। दरअसल, एक फैन ने उन्हें टैग कर ट्वीट किया, “दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट बड़ी फिल्में कर रही हैं। कुछ शानदार लाइन-अप फिल्मों के साथ तापसी अपनी ही लीग में हैं।” इस पर तापसी ने कहा, “अच्छी कहानियों का हिस्सा बनकर उसे बड़ा बनाने में विश्वास रखती हूं।”

Written by Sachin Sarthak

READ IT TOO- विवेक शर्मा: कलाकार से राजनेता बनने का सफ़र