जैस्मीन भसीन देंगी अपने फैंस को दीपावली पर ये तौफा
बिग बॅास में दिखने के बाद से एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन सबकी चहेती बन गई हैं। आए दिन वो अपने फैंस को अपने काम के जरिये कोई ना कोई तौफा देती रहती है। एक बार फिर जैस्मीन अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार है।
बता दें कि गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मीन भसीन स्टार हनीमून इस दीपावली 25 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जब से इस फिल्म की घोषणा की गई है, तब से प्रशंसक दोनों ही कलाकारों को इस रोमांटिक कॉमेडी में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
Celebrate Diwali with us, see you all in theatres with #Honeymoon releasing on 25th October ??@GippyGrewal @amarpreet1 #BhushanKumar #KrishanKumar #HarmanBaweja @VickyBahri @TSeries @bawejastudios @NareshKathooria @BPraak @yourjaani #ShivChanana #SeemaKaushal @sardar_sohi pic.twitter.com/bFrzj7VeSY
— Jasmin bhasin (@jasminbhasin) April 23, 2022
गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मीन भसीन की तरफ से फैंस को दीपावली तौफा
इस दिपावली गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मीन भसीन अपने फैंस को एक बड़ा तौफा देने वाले हैं।इस दिवाली दर्शक हसीं मजाक से भरी इस कॉमेडी और आकर्षक रोमेंटिक सीन्स के साथ इस फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2022 में पंजाब में शुरू की गई थीं जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर बहुत ही तेजी से स्प्रेड हुई थी। “हनीमून” यह फ़िल्म एक नए जोड़े दीप और सुख की कहानी है जिनकी नई नई शादी हुई है, जो अपने हनीमून पर जाना चाहते हैं, परंतु दीप की भोलीभाली, और एक्सटेंडेड फैमिली को हनीमून के बारे में कुछ भी नहीं पता होता है, वे कभी भी अपने गांव से बाहर नहीं निकले हैं। इस प्रकार 16 लोग एक साथ हनीमून पर जाते हैं, जो केवल लवबर्ड्स के लिए होता है, और इस तरह एक हसीं से भरपूर यात्रा शुरू होती है ।
इस फिल्म में मौजूद हैं ये कलाकार
इस फिल्म में सीमा कौशल, सरदार सोही, हार्बी संघा, करमजीत अनमोल, निर्मल ऋषि और नासिर चिन्योती भी नज़र आयेंगे है, फिल्म का संगीत बी प्राक और जानी द्वारा कंपोज किया गया है ।
टी-सीरीज फिल्म्स और बावेजा स्टूडियो प्रोडक्शन की फिल्म “हनीमून” में गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मीन भसीन अहम भूमिका में नजर आएंगे। अमरप्रीत जी एस छाबड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को भुषण कुमार, कृष्णा कुमार, हरमन बावेजा और विक्की बहरी द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है।