NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
हिमाचल प्रदेश : कांगड़ा में अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर चुन चुनकर किए वार

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज चुनावी रैली में बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी मुझे कोसती है और हिमाचल प्रदेश में 30 साल तक कांग्रेस ने और 17 साल तक भाजपा ने राज किया, लेकिन दोनों दलों के नेता कह रहे हैं केजरीवाल ये केजरीवाल वो केजरीवाल ने कहा जयराम ठाकुर जी हिमाचल के सरकारी स्कूलों का क्या हाल है।

उन्होंने आगे कहा कि आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों को देखें। आप की सरकार आने से पहले दिल्ली के सरकारी स्कूल भी वैसे ही थे। केजरीवाल ने हिमाचल को ईमानदार सरकार देंने की बात भी कही।

बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि “भाजपा और कांग्रेस ने लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी, आज हिमाचल प्रदेश की जो हालत है वो भाजपा और कांग्रेस की वजह से है। अभी दोनों पार्टियां मिलकर मुझे गालियां दे रही है। मैंने हिमाचल प्रदेश को नहीं लूटा है आप लोगों को भाजपा-कांग्रेस ने लूटा है।“

इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘कल जयराम ठाकुर जी ने ट्वीट कर कहा कि हिमाचल में दिल्ली मॉडल नहीं चलेगा। दिल्ली मॉडल का मतलब ईमानदार सरकार है, मैं आपसे पूछता हूं कि हिमाचल में आपको ईमानदार सरकार चाहिए या नहीं चाहिए? उन्होंने कहा, ‘मैं हिमाचल प्रदेश के लोगों और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को दिल्ली के सरकारी स्कूलों को देखने के लिए आमंत्रित करता हूं।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब ‘नया हिमाचल प्रदेश’ बनाने का समय आ गया है। मैं भाजपा और कांग्रेस के सभी अच्छे लोगों से अपनी पार्टियों को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का आग्रह करता हूं। मैं इस राज्य के लोगों से आप को एक मौका देने का अनुरोध करता हूं।