BJP ने सीएम भगवंत मान को बताई “दिल्ली मॉडल” की सच्चाई, वायरल कर दी वीडियो
राजधानी के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने “दिल्ली मॉडल” की तारीफ इस कदर कर दी है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज दिल्ली आने का मन बना लिया है।
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी उनके इस दौरे को लेकर पूरी तरह से तैयार दिख रही है, और सीएम केजरीवाल के “दिल्ली मॉडल” का भांडा फोड़ने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो वायरल होना भी शुरू हो गया है। बीजेपी की तैयारी से पहले जान लीजिए की आखिर सीएम भगवंत मान दिल्ली आ क्यों रहे हैं।
दरअसल पंजाब के सीएम भगवंत मान केजरीवाल के “दिल्ली मॉडल” को देखने के लिए इतने उत्साहित है कि सोमवार से दो दिन की दिल्ली यात्रा पर है। CM भगवंत मान पंजाब में लोगों को अच्छी स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा सुविधाएं प्रदान करने के लिए भगवंत मान यहां के स्कूलों, अस्पतालों का जायजा लेंगे।
उधर, सीएम मान के दिल्ली दौरे को लेकर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने उन्हे सीएम केजरीवाल के जाल में न फंसने की सलाह दे डाली है।
भाई @BhagwantMann जी आप केजरीवाल जी के जाल में मत फँसना,आप तो पुराने साथी रहे हो लोक सभा में भी,तो चलो 2-3 स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक मैं अपनी नॉर्थईस्ट दिल्ली में दिखाता हूँ.
अब आप CM हैं सच तो देखना भी चाहिए, स्कूल के कमरों की कड़ी कुंडे वाली छत का दाम क्या होगा ये भी पता करेंगे pic.twitter.com/vmubpOdRrT— Manoj Tiwari ?? (@ManojTiwariMP) April 24, 2022
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने भी केजरीवाल के “दिल्ली मॉडल” को लेकर एक वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट पर साझा की है,
ये यहाँ नहीं आएँगे @vikasbha जी
क्योंकि इनके 80% मोहल्ला क्लिनिक की यही हालत हैं ।
दिल्ली में गरीब की क़िस्मत का ताला तो पता नहीं कब खुलेगा अब तो पंजाब की जी जनता की बारी है #FailDelhiModel https://t.co/v6tNEjPYPy pic.twitter.com/txWLmfk5q1— Kuljeet Singh Chahal ?? (@kuljeetschahal) April 25, 2022
सीएम केजरीवाल के “दिल्ली मॉडल” की सच्चाई को उजाकर करता ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे बीजेपी नेता सारिका जैन समेत तमाम बड़े नेता लगातार शेयर कर रहे हैं साथ ही सीएम केजरीवाल के झूठे वादों को और मोहल्ला क्लीनिक की खस्ताहाल हालत को लेकर लगातार पार्टी की सच्चाई लोगों तक पहुंचा रहे हैं।
पूरी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को मान सबसे पहले कालकाजी में डॉ अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस, ग्रेटर कैलाश और चिराग एन्क्लेव में मोहल्ला क्लीनिक और चिराग एन्क्लेव में कौटिल्य सरकारी सर्वोदय बाल विद्यालय जाएंगे, यहां वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ एक नवनिर्मित स्विमिंग पूल का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद भगवंत मान राजीव गांधी अस्पताल का दौरा कर स्वास्थय सेवाओं का जाएजा भी लेंगे।