NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
क्या वाकई RJD छोड़ देंगे तेजप्रताप ?

पूर्व मंत्री और राजद के विधायक तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। तेजप्रताप ने कहा है कि वे बहुत जल्द ही अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिलकर अपना इस्तीफा दे देंगे। तेजप्रताप ने कहा है कि हमेशा से उन्होंने अपने पिता के पदचिह्नों पर चलने का काम किया है और अपने सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया है।

बता दें कि सोमवार को ही युवा राजद के महानगर अध्यक्ष रामराज यादव ने तेजप्रताप यादव के खिलाफ बंद कमरे में उन्हें पीटने और दावत-ए-इफ्तार के दिन इस घटना को अंजाम दिए जाने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही उन पर पिटाई के दौरान वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया है। तब तेज प्रताप ने कहा था कि उनके खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, एमएलसी सुनील कुमार सिंह और तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव साजिश रच रहे हैं। जिसके बाद तेजप्रताप ने पार्टी से ही इस्तीफा दे देने की घोषणा कर दी।

गौरतलब है कि अपने बयानों को लेकर तेज प्रताप यादव अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं। तेज प्रताप यादव ने बीते 26 मार्च को दो ट्वीट में कई नेताओं के चेहरों को बेनकाब करने की बात कही थी। पहले ट्वीट में उन्होंने कहा था कि अब समय आ चुका है…एक बड़े खुलासे का,जल्द उन सभी चेहरों से नकाब उतारूंगा…जिन्होंने मुझे नासमझ समझने की भूल की।

वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि गले में तुलसी माला और दिल में पाप….ईश्वर के नाम का सहारा लेने वाले इन ढोंगियों को जल्द सजा मिलेगी..जल्द खुलासा कुछ इस कदर होगा की नर्क भी नसीब ना होगा इनको।