NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में बिहार के युवक की पीट-पीटकर हत्या

नोएडा के गार्डेन गैलेरिया मॉल में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मारे गए युवक की पहचान बिहारी निवासी बृजेश राय (30) के रूप में हुई है।

पुलिस का कहना है कि बृजेश का लोटस लेमन बार एंड रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के साथ झगड़ा हुआ था।

घटना की शिकायत मिलने के बाद नोएडा के थाना सेक्टर 39 की पुलिस ने FIR दर्ज कर रेस्टोरेंट के 8 लोग हिरासत में ले लिया है। आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस वारदात में जिस युवक की मौत हुई है, उसका नाम श्रीकांत है और उसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है।

देर रात शुरू हुई मारपीट

थाना सेक्टर 39 स्थित गार्डन गैलेरिया के लॉस्ट लेमन रेस्टोरेंट में कुछ युवक अपनी कंपनी की ओर से पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान उनकी वहां काम करने वाले एक स्टाफ से मारपीट हो गई।

मारपीट में बिहार के छपरा जिले के हसनपुरा गांव के रहने वाले श्रीकांत राय के बेटे बृजेश राय को गंभीर चोट लग गई।

घायल बृजेश को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।