मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे का नवनीत राणा को जवाब
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]हनुमान चालीसा के मामले में महाराष्ट्र से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति की गिरफ्तारी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। साथ ही आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी बहुत तेजी मे आगे बढ़ रहा है इसी कड़ी में राणा ने रविवार को लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक चिट्ठी लिखी, लिखी चिट्ठी में आरोप लगाया गया है कि मुंबई पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी अवैध है और हिरासत में उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है।
Do we say anything more pic.twitter.com/GuUxldBKD5
— Sanjay Pandey (@sanjayp_1) April 26, 2022
नवनीत राणा के लगाए गए आरोपों पर अब जवाब में मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने एक ट्वीट किया है। ट्वीट के साथ पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने एक वीडियो शेयर किया है । शेयर किए गए वीडियो में नवनीत राणा को पानी की बोतल के साथ देखा जा सकता है साथ ही वह कप में चाय पीते हुए भी देखी जा सकती हैं। बगल में उनके पति भी बैठे दिख रहे हैं।बता दें कि यह वीडियो खार पुलिस स्टेशन का बताया जा रहा है। जहां गीरफतारी के बाद नवनीत राणा को ले जाया गया था ।
नवनीत राणा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें मुंबई पुलिस ने पीने का पानी भी नहीं देती है।अब इसके जवाब में कमिश्नर ने ट्वीट कर कहा, ‘हमें और कुछ कहना है’. संजय पांडे के इस ट्वीट को राणा के आरोपों का जवाब माना जा रहा है, जो उन्होंने मुंबई पुलिस पर लगाए थे।
अमरावती से लोक सभा सदस्य नवनीत राणा ने अपनी चिट्ठी में मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने दावा किया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निर्देश पर उनके और उनके पति के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को शनिवार को मुंबई में मुख्यमंत्री ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करने के ऐलान के बाद गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद कोर्ट ने दंपति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।