हैदराबाद से जीतना गुजरात के लिए क्यों है मुश्किल ?
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वे सीजन में टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले का सिलसिला जारी है। आज आईपीएल का 40 वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा ।
सबको चौका कर प्वाइंट टेबल में पहले और दूसरे स्थान पर टिककर बैठे रहने वाली टीम गुजरात टाइटंस (GT) का सामना, अपनी परफॉर्मेंस से अब तक सबका दिल जीतने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। पिछले मैच में दोनों ही टीमें अपने-अपने विरोधियों को करारी टक्कर देकर आ रही हैं. ऐसे में दोनों का ही जोश हाई है।
अंकतालिका में इस समय गुजरात दूसरे नंबर पर बनी हुई है, तो वहीं सनराइजर्स तीसरे स्थान पर। मालूम हो कि दोनों ही टीमों ने अब तक 7-7 मैच खेले हैं। गुजरात ने 6 मैचों में बाजी मारी है, तो वहीं हैदराबाद 5 मैचों में ही जीत दर्ज कर पाई है। ऐसे में आज का मैच बहुत दिलचस्प हो सकता है।
Good Morning #OrangeArmy ?
It's our match day ??
All eyes ?? on a 6th consecutive win
Are we gonna make it..? Hope for the best ?#GTvSRH #GTvsSRH #ReadyToRise #Srh #IPL2022 @sunrisers pic.twitter.com/r68ay6EYmX
— SunRisers Hyderabad Trends ™ (@TrendsSRH) April 26, 2022
कप्तान पांड्या पर होगी सबकी नजरें
हार्दिक पांड्या को इस सीजन पहली बार नेतृत्व की जिम्मेदारी मिली। उन्होंने कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सात में से छह मैचों में जीत दर्ज की. जिस एक मैच में उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी वह केन विलियमसन की टीम के खिलाफ ही था। एक मैच में हैदराबाद से हारने के बाद आज पांड्या इस टीम के खिलाफ कुछ अलग रणनीति के साथ मैदान में दिख सकते हैं।
SRH को हराना थोड़ा मुश्किल
गुजरात एक बार हैदराबद से हार चुकी है, इसलिए इस मैच में वो हर कदम फूंक- फूंक कर चलेगी, लेकिन हैदराबाद को हराना आसान नहीं है। पिछले मैच में हैदराबाद ने आरसीबी को ऐसा जख्म दिया था, जिसे शायद ही इस सीजन बैंगलोर भुला सकेगी। इस समय ऑरेंज आर्मी की सबसे बड़ी मजबूती उसका बॉलिंग क्रम है। जो अच्छे से अच्छे बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस कर रहा है। लगातार 2 मैच हारने के बाद हैदराबाद ने जिस तरह से कमबैक किया है वह कमाल का है और अभी तक लगातार अपने 5 मैच जीत चुकी है।
Match day.. #GTvSRH
Who's upper hand today. No.2 & No.3 Spot.#OrangeArmy #SRH #SRHvsGT pic.twitter.com/IhQ8fcnw8w— ?????? ★ꜱᴠᴘᴏɴ.ᴍᴀʏ12?? (@masscrime_mb) April 27, 2022
कुछ ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद का संभावित प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर) , शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन
गुजरात टाइटंस का संभावित प्लेइंग-11
शुबमन गिल, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश ढुल, लॉकी फर्ग्यूसन