IMS हॉस्टल गाज़ियाबाद हादसा: नीचे आते वक्त टूटी हॉस्टल की लिफ्ट, 10 छात्र घायल
गाज़ियाबाद के IMS हॉस्टल में लिफ्ट टूटने की वजह से बड़ा हादसा सामने आया है. कैंपस परिसर के पीछे की तरफ बने हॉस्टल की लिफ्ट टूटने के कारण उसमें मौजूद 12 में से 10 छात्र घायल हो गए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लिफ्ट में बीबीए, बीसीए और एमआईबी के 12 छात्र मौजूद थे, वहीं घायल 10 छात्रों को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कॉलेज के मुताबिक ओवरलोड होने के कारण लिफ्ट टूटने से घटना हुई है।
IMS गाजियाबाद में हादसा, कैंपस के हॉस्टल में लिफ्ट टूटने से 12 में से 10 छात्र घायल, कॉलेज कैंपस ने नहीं दी पुलिस को सूचना, IMS पर लापरवाही का आरोप.#IMSGhaziabad#imsghaziabad pic.twitter.com/KS8tBupkQz
— TODAY XPRESS NEWS (@Today_Xpress) April 27, 2022
वहीं हादसे के वक्त मौजूद स्टूडेंट्स के अनुसार ध्रुव ब्वॉयज हॉस्टल में लिफ्ट के नीचे की तरफ आते वक्त ये हादसा हुआ। वहीं एक छात्र के पैर में फ्रैक्चर है तो एक छात्र की पीठ में चोट आई है।
निदेशक ने बताया कि 12 में से 2 छात्र बिलकुल ठीक हैं वहीं 10 को चोट लगी है। इनमें से एक छात्र का पैर भी फ्रैक्चर हुआ है जिसका ऑपरेशन होगा। साथ ही एक छात्र की पीठ में चोट लगी है। घायलों में बीबीए, बीसीए और एक छात्र एमआईबी का है
वहीं मामले में एसडीएम सदर विनय सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश पर जांच की जाएगी। बच्चों के इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी।