NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
चीन में सामने आया H3N8 बर्ड फ्लू का पहला केस, चार वर्षीय बच्चा संक्रमित

दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर अभी थमा नहीं था कि चीन के हेनान प्रांत में बर्ड फ्लू के H3N8 (H3N8 Bird Flu) स्ट्रेन से इंसानी शरीर के संक्रमण का पहला मामला मिला है और यह चार वर्षीय लड़के में पाया गया है। संक्रमित मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) ने एक बयान में इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इससे संक्रमण का लोगों में फैलने का जोखिम कम है।

दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर अभी थमा नहीं था कि चीन में कोरोना वायरस के बाद एक और बड़ी खबर सामने आई है। जहां बर्ड फ्लू के H3N8 स्ट्रेन का पहला पाया गया है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) ने एक बयान में इस मामले की पुष्टि की है। जिसने चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की चिंताएं बढ़ा दी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग इस केस के मिलने के बाद सतर्क हो गया है।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि 4 साल के जिस बच्चे में बर्ड फ्लू के H3N8 स्ट्रेन मिला है। उसे बुखार सहित कई अन्य लक्षण मिले। इसके बाद उस बच्चे की जांच की गई तो पता चला वह वर्ड फ्लू वायरस से संक्रमित है। इसके साथ ही बच्चे का कोई भी करीबी वायरस से संक्रमित नहीं था। इसमें कहा गया है कि बच्चा अपने घर में पाले गए मुर्गियों और कौवे के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है।

स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि H3N8 घोड़ों, कुत्तों और पक्षियों में पहले मिल चुका है। लेकिन H3N8 से किसी इंसान के संक्रमित होने का ये पहला केस है।

इस बीमारी में सर्दी, जुकाम, खांसी, सांस फूलना, मांसपेशियों में दर्द होना, सिर दर्द ठंड के साथ बुखार आना आदि लक्षण होते हैं। ये आमतौर पर बीमार पक्षी के संपर्क में आने से फैलता है। इसके लक्षण सामने आने में करीब 2 से आठ दिन का समय लग जाता है। इसकी रोकथाम की बात करें तो ये कोविड-19 वैक्‍सीन के करीब दो सप्‍ताह इंफ्लूएंजा वैक्‍सीन ली जा सकती है।