NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
‘बेचारी’ सॉन्ग हुआ रीलीज, कहानी का कॉन्सेप्ट है दिल दहलाने वाला

बिग बॉस के बड़े चेहरे बिग बॉस खत्म होने के बाद अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए कुछ ना कुछ करते रहते हैं। इसी कड़ी में बिग बॉस 15 में भाग लेने वाले और दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले करण कुंद्रा अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए एक बार फिर हाजिर हैं।

मशहूर पंजाबी सिंगर और बिग बॉस 15 कंटेस्टेंट अफसाना खान (Afsana Khan new Album song) ने अपनी नयी म्यूजिक एलबम रिलीज कर दी है, जिसे बिग बॉस 15 के ही कंटेस्टेंट और एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundra) पर फिल्माया गया है। बता दें कि कुंद्रा के अपोजिट कास्ट की जाने वाली एक्ट्रेस भी बिग बॉस से जुड़ी हैं जी हां वो कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस ओटीटी की विजेता दिव्या अग्रवाल (Divya Aggarwal)हैं।

अफसाना के नए एलबम सॉन्ग का नाम ‘बेचारी’ (Bechari) है। जिसने रिलीज के साथ म्यूजिक चार्ट में अपनी पकड़ बना ली है। रिलीज के पहले से ही ये गाना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, और अब जब यह रिलीज हो गया है तो लोग इसे खूब पसंद कर रहें हैं। बता दें कि खुद करण कुंद्रा ने बेचारी’ सॉन्ग का टीजर वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया था और लोगों ने उसे बेहद पसंद भी किया।

करण कुंद्रा और दिव्या अग्रवाल (karan & Divya new song Bechari) पर फिल्माया गया ये गाना काफी सुंदर और मधुर है, जिसे लोगों के द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। अफसाना खान की आवाज को भी फैंस के द्वारा खूब सराहा जा रहा है। गाने की कहानी भी काफी अच्छी है, और लोगों के दिलों में आसानी से जगह बना रही है। कहानी में दिखाया गया है कि कैसे दिव्या को करण के पापों की कीमत चुकानी पड़ रही है।

कहानी में दिव्या को कुछ गुंडे उठा ले जाते हैं और एक वेश्यालय में नीलाम कर देते हैं। करण खुद कई मासूम लड़कियों के साथ ऐसा कर चुके हैं और अब जब उनकी अपनी पत्नी का भी यही हश्र होता है, तो उन्हें अपनी ग़लतियों का एहसास होता है। गाने की कहानी आपका दिल दहला सकती है।