NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
BJP ने बदला इस गांव का नाम, लंबी बना रखी है लिस्ट

उत्तर प्रदेश के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में जगहों का नाम बदलने का कारवां आज यानी 28 अप्रैल 2022 से शुरु कर दिया है। भाजपा का दिल्ली के 40 गांवों के मुस्लिम नामों को बदलने का प्लान है। भाजपा के द्वारा इस काम को हरी झंडी दिखा दी है। बता दें कि मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर ‘माधवपुरम’ रख दिया गया है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बोर्ड लगाकर इस बात की घोषणा की है।

इस जानकारी को शेयर करते हुए आदेश गुप्ता ने ट्वीट कर कहा कि माधवपुरम गांव के नामकरण का प्रस्ताव निगम में पास होने के बाद आाज (28 अप्रैल 2022 ) गांव के नामकरण की प्रक्रिया को पूरा किया गया। साथ में कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने ये भी कहा कि आजादी के 75 साल के बाद भी गुलामी का कोई प्रतीक चिन्ह हमारा हिस्सा हो, ये कोई भी दिल्लीवासी नहीं चाहता है।

बीजेपी के लिस्ट में शामिल हैं ये गांव
मोहम्मदपुर, हुमायूंपुर गांव, युसूफ सराय गांव, मस्जिद मोठ, बेर सराय, मसूदपुर, जमरूदपुर, बेगमपुर, सैदुल्लाजाब, फतेहपुर बेरी, हौज खास, शेख सराय, जिया सराय, नेब सराय,अदचिनी, जाफरपुर कलां काजीपुर, नसीरपुर, मिर्जापुर, हसनपुर, ग़ालिब पुर, ताजपुर खुर्द, नजफगढ़, सुल्तानपुर नजदीक छतरपुर, अलीपुर गांव , नरेला जोन, मुखमेलपुर, नरेला जोन, रमजानपुर , नरेला जोन, निजामपुर, नरेला जोन, मोहम्मदपुर, नरेला जोन, हमीदपुर, नरेला जोन, खानपुर देवली के पास, सुलतानपुर डबास, इब्राहिमपुर , नरेला जोन, रसूलपुर ,नरेला जोन, साहिबाबाद दौलतपुर, बेगमपुर ,नरेला जोन, कुतुबगढ़ ,नरेला जोन, मोहम्मदपुर मंजरी, लाडो सराय, कटवारिया सराय, मुबारकपुर, नरेला जोन ।

गौरतलब है दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी 40 गांवों के नाम बदलना चाहती है ।इन 40 गांवों के नाम की सूची तैयार कर लि गई है। बीजेपी जल्द ही इन 40 गांवों के नाम बदलने का प्रस्ताव दिल्ली की केजरीवाल सरकार को भेजेगी। दक्षिणी दिल्ली के मोहम्मदपुर का नाम बदलकर माधवपुरम करने का प्रस्ताव बीजेपी ने दक्षिणी दिल्ली नगर में पास कर दिल्ली सरकार को भेजा था जिसका नाम आज बदलकर माधवपुरम रख दिया गया है।