NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
KKR के लिए चिंता का विषय बने ये प्लेयर

आईपीएल 2022 का रोमांच अपने चरम पर हैं। हर टीम प्लेऑफ में अपनी जगह मजबूत करने के लिए जी जान से खेल रही हैं। आज उसी कड़ी में सीजन 15 के 41 वें मुकाबले में ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल का मुकाबला श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाईट राइडर्स से होगा। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। ये मैच बहुत ही दिचस्प होने की उम्मीद है ।

बता दें कि DC 7 मैचो में से 3 मैच जीत कर 6 अंको और +0.715 रन रेट के साथ अंक तालिका में 7वें नंबर पर है । वही KKR 8 मैचों में से 3 मैचों में जीत दर्ज कर 6 अंको और +0.080 रन रेट के साथ अंक तालिका में 8 वें नंबर पर हैं। दुसरे शब्दों में कहा जाये तो ये मुकाबला 7 बनाम 8 का है । जो भी आज इस मैच को जीतेगा वो 8 अंको और बेहतर रन रेट के साथ अंक तालिका में 6 वें नंबर पर चला जायेगा।

बात करें दोनों टीमों की तो दोनों ही टीमों ने अपने-अपने पिछले मुकाबले हारे हैं। लेकिन इस सत्र में इन दोनों टीमों के बीच हुए आखिरी मुकाबले में DC ने KKR को 44 रनो से मात दी थी। इस मुकाबले में जहाँ DC को एक बार फिर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजो से काफी उम्मीद होगी जो अभी तक काफी अच्छी शुरुआत देने में सफ़ल रहे है। वही KKR अभी तक अपने अच्छे सलामी बल्लेबाज नही तलास पायी है। केकेआर ने अपने पिछले 4 मुक़ाबलो में 4 नए सलामी बल्लेबाजों का प्रयोग किया हैं। जिसके कारण सलामी जोड़ी KKR के लिए चिंता का विषय बन गया हैं। गेंदबाजों की बात की जाये तो दोनों ही टीमों के लिए फ़ास्ट गेंदबाजो ने उतने अच्छे प्रदर्शन नही किये हैं। इसलिए दोनों ही टीमें उसमे शुधार करने की कोशिश करेंगी।