एचडी कुमारस्वामी ने अभिनेता अजय देवगन को कही ये बड़ी बात
भारत विविधताओं का देश है। यह अलग-अलग प्रकार के संस्कृत और हजारों प्रकार के भाषाओं के लिए जाना जाता है। लोगों का मानना है की लगभग हर जगह की अपनी अलग पहचान होती है । विडंबना इस बात की है कि अलग -अलग कल्चर से लबालब होने के बावजूद आए दिन लोगों का अपनी संस्कृत, भाष और धर्म को लेकर आपस में लड़ना आम बात है। एक बार फिर भाषा को लेकर छिड़ा विवाद तुल पकड़ता दिखाई पड़ रहा है। बता दें कि बालीवुड अभिनेता अजय देवगन और कन्नड़ अभिनेता किच्छा सुदीप के बीच हिंदी भाषा के इस्तेमाल को लेकर विवाद छिड़ा गया है। जिसे हर कोई अपने हिसाब से परोस रहा है और इसी वजह से यह विवाद अब बढ़ता चला जा रहा है।
Actor @KicchaSudeep saying that Hindi is not a National Language is correct. There is nothing to find fault in his statement. Actor @ajaydevgn is not only hyper in nature but also shows his ludicrous behaviour. 1/7
— H D Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) April 28, 2022
अब इस विवाद में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी भी कूद पड़े हैं। उन्होंने ट्विटर पर छिड़े इस विवाद को लेकर बालीवुड अभिनेता अजय देवगन पर कटाक्ष करते हुए कहा, अजय न केवल स्वभाव से हाइपर हैं, बल्कि अपने अजीब व्यवहार को भी दिखा रहे हैं।
Ajaya Devgan’s blabbered as a mouth piece of BJP’s Hindi Nationalism of one nation, one tax, one language & one government. 5/7
— H D Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) April 28, 2022
एचडी कुमारस्वामी ने ट्विटर पर लिखा, “अभिनेता किच्छा सुदीप का कहना है कि हिंदी एक राष्ट्रभाषा नहीं है, एकदम सही है। उनके बयान में गलती खोजने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने इसी के साथ आगे कहा कि अभिनेता अजय देवगन न केवल स्वभाव से हाइपर हैं, बल्कि अपने ऊटपटांग व्यवहार को भी दिखा रहे हैं। भाषा की राजनीति करने के लिए केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि देवगन भाजपा के हिंदी राष्ट्रवाद के एजेंडे के मुखपत्र के रूप में बड़बड़ा रहे हैं।
Devgan must realise that Kannada cinema is outgrowing Hindi film industry. Because of encouragement by Kannadigas Hindi cinema has grown. Devgan shouldn’t forget that his first movie ‘Phool aur Kaante’ ran for a year in Bengaluru. 6/7
— H D Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) April 28, 2022
गौरतलब है कि शुक्रवार को दक्षिण स्टार किच्छा सुदीपा ने हिंदी को भारत की राष्ट्रीय भाषा न होने की बात कही थी। जिसके बाद बालीवुड अभिनेता अजय देवगन के साथ उनका ट्विटर पर वाकयुद्ध हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इवेंट के दौरान सुदीपा ने कहा कि “हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं रही।” इसके बाद, देवगन ने अपने ट्विटर हैंडल पर सुदीपा की टिप्पणी पर अपने विचार व्यक्त किए थे। उन्होंने कहा कि, “किच्चा सुदीप, मेरे भाई, आपके अनुसार, अगर हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है तो आप अपनी फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रभाषा थी, है और हमेशा रहेगी।