विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से संबंधो के बारे में कही बड़ी बात, कहा नहीं सुधरे भारत से संबंध
पाकिस्तान के कराची में हुए फिदाइन हमले की भारत ने भी निंदा की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि दुनिया में कहीं भी किसी भी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ भारत खड़ा है। बता दें कि कराची में विश्वविद्यालय परिसर में हुए बम धमाके में तीन चीनी नागरिकों कि मौत हो गई थी। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की जम्मू-कश्मीर यात्रा को लेकर पाकिस्तान को टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान में सरकार बदलने के बावजूद भारत के साथ संबंधों में कोई बदलाव नहीं आया है। हमारा स्टैंड अभी भी सीधा है कि हम आतंकवाद मुक्त समाज चाहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को बधाई जरूर दी थी मगर हमारी पोजीशन में कोई अंतर नहीं है।
शरीफ के उस बयान को लेकर भी बागची ने जवाब दिया जिसमें उन्होने कहा था कि भारत ने यह दिखाने की कोशिश की है कि पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर पहुंचे। बागची ने कहा कि, मुझे यह समझ में नहीं आता कि आखिर पाकिस्तान क्या कहना चाहता है। क्या वह यह कहना चाहता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर दौरा नहीं बल्कि सिर्फ ऐसा बताया गया।
बता दें कि के दौरे के बाद ही शरीफ ने ट्वीट कर कहा था कि मोदी ने कश्मीर में हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का उद्घाटन करके सिंधु जल संधि का उल्लंघन किया है। भारत दिखाना चाहता है कि कश्मीर में स्तिथि सामान्य हैं। हम कश्मीरियों के साथ खड़े हैं। उन्होंने इस दौरे का विरोध किया और काला दिवस मनाया।