NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है ये खिलाड़ी

आईपीएल 2022 का जलवा जारी है। सीजन के 42वे मुकाबले में आज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के साथ होना है। दिलचस्प बात ये है कि आईपीएल 2022 में दोनों टीमों के बीच यह पहला मैच हैं, क्योंकि LSG इस सीजन से IPL में अपना डेब्यू कर रही है।

दरअसल दोनों ही टीमों ने अभी तक आठ मुकाबले खेले हैं। जिसमें पंजाब की टीम चार हार एवं चार जीत के बाद आठ अंक (-0.419) लेकर अंकतालिका में सातवें स्थान पर है, तो वहीं लखनऊ की टीम अपने आठ मुकाबलों में तीन हार एवं पांच जीत के साथ 10 अंक (+0.334) लेकर चौथे स्थान पर है।

ये खिलाड़ी बदल सकते हैं मैच का रुख
दोनों ही खेमे में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं, जो पलक झपकते ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं। आज के मुकाबले में पंजाब की टीम को सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन से एक और विस्फोटक पारी की उम्मीद रहेगी। वहीं लखनऊ की टीम केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, मार्क्स स्टोइनिस और जेसन होल्डर के भरोसे मैदान में उतरेगी।

कप्तान केएल राहुल पर होंगी सबकी नजरें
बैलेंसड टीमों में से एक लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का प्रदर्शन अच्छा रहा है। कप्तान राहुल ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं। बता दें कि राहुल ने 8 मैचों में अब तक 61.33 की एवरेज से 368 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि इस रेस में सबसे पहले स्थान पर राजस्थान के धाकड़ खिलाड़ी जोस बटलर का नाम है। बटलर इस सीजन बेहद आक्रमक रूप में बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होने 8 मैचों में अब तक 71.29 की एवरेज से 499 रन बनाए हैं। अब ऐसे में आज राहुल इस दावेदारी को और मजबूत करने की कोशिश करेंगे।

पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग XI:
मयंक अग्रवाल (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, भानुका राजपक्षे, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, संदीप शर्मा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह

लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग XI
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, मनीष पांडे, दीपक हूडा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, दुश्मांथा चमीरा