NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आज पीएम मोदी करेंगे ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट का उद्घाटन

देश के पीएम नरेन्द्र मोदी शुक्रवार यानी आज को गुजरात के सूरत में ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट (जीपीबीएस) का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन सरदारधाम द्वारा आयोजित किया जा रहा है। ये कार्यक्रम शुक्रवार दोपहर 12 बजे वर्चुअली होगा। इसकी जानकारी खुद पीएमओ ने दी है।

आपको बता दें कि यह तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 29 अप्रैल से 1 मई तक होगा। सरदारधाम पाटीदार समुदाय के सामाजिक और आर्थिक विकास को गति प्रदान करने के लिए ‘मिशन 2026’ के तहत जीपीबीएस का आयोजन कर रहा है।

इस शिखर सम्मेलन हर दो साल में एक बार आयोजित किया जाता है। पहले दो शिखर सम्मेलन 2018 और 2020 में गांधीनगर में आयोजित किए गए थे और वर्तमान शिखर सम्मेलन अब सूरत में आयोजित हो रहा है।

जीपीबीएस 2022 का मुख्य विषय ‘आत्मनिर्भर समुदाय से आत्मनिर्भर गुजरात और भारत’ रखा गया है। शिखर सम्मेलन का उद्देश्य समुदाय के भीतर छोटे, मध्यम और बड़े उद्यमों को एक साथ लाना है। साथ ही नए उद्यमियों का पोषण और समर्थन करना और शिक्षित युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार सहायता प्रदान करना है। तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में सरकारी औद्योगिक नीति, एमएसएमई, स्टार्ट-अप, नवाचार, के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया है।