NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
क्या दिल्ली बन रहा है ड्रग्स माफियों का केंद्र ?

ड्रग्स से जुड़े मामले भारत में अब सामान्य हो गए हैं। आए दिन इससे जुड़ा कोई ना कोई मामला देखने या सुनने को मिल ही जाता है। इसकी खपत दिन प्रति दिन बढती ही जा रही है। गौरतलब है जब भी ये मामला किसी बड़ी हस्ती से जुड़ा होता है तो खूब हल्ला गुल्ला मचाया जाता है। लेकिन सरकारें अभी तक इसको रोकने में असफल रही हैं। राजधानी दिल्ली में बढ़ते मामले चिंता का विषय बन गए हैं।

एक बार फिर दिल्ली (Delhi) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(Narcotiocs Control Bureau) ने एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। जानकारी के अनुसार ये बताया जा रहा है कि इस ड्रग्स सिंडिकेट (Drugs Syndicate) के तार अफगानिस्तान तालिबान से जुड़े हैं।

दिल्ली के शाहीन बाग में छापा मारने पर 50 किलो हेरोइन के साथ – साथ 30 लाख कैश, नोट गिनने की मशीन और 47 किलो अन्य ड्रग्स बरामद की गई है। जो हिरोइन पकड़ा गया उसका किमत 300 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।

खबरों के अनुसार अफगानिस्तान से ड्रग्स की खेप को दिल्ली लाया गया था। ड्रग्स की खेप फिल्पकार्ट पैकिंग में बन्द थी। ड्रग्स की खेप को ट्रेवल बेग में छिपाया गया था ताकि उस पर कोई शक ना कर सके। बताया जा रहा है कि कैश हवाला के जरिए लाया गया था। जैसा की पहले भी भारत में बहुत सारी अवैध एक्टिविटी देश में समुंद्री और बॉर्डर के रास्ते होती रहती है। इस बार भी ड्रग्स को समुंद्र और बॉर्डर के रास्ते लाया गया है। हेरोइन अलग-अलग सामान में भरकर लायी जाती है जिसे यहां लाकर अलग कर लिया जाता है, और फिर इसे पंजाब, यूपी, दिल्ली और हरियाणा के अलावा और कुछ राज्यों में सप्लाई करते हैं। छापे में इंटरनेशनल सिंडिकेट का लिंक पाया गया है और एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है जो भारतीय मूल का है।