बॉलीवुड में सबसे अधिक डिमांड वाली मॉडल और अभिनेत्री बनी अलीना राय
इंटरनेट आने के बाद से आपने अपनी जिंदगी में बहुत सारे बदलाव देखे होंगे। इसके बाद सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोगों मे धड़ल्ले से बढ़ा है। आज सोशल मीडिया लोगों के लिए जरूरत बन गया है। दरअसल आज कल लोग सोशल मीडिया को प्रोफोशनली इस्तेमाल करने लगे हैं। ऐसे में लोग इसका इस्तेमाल कर सभी के बीच अपनी जगह तेजी से बना रहे हैं। खासकर इसका इस्तेमाल गलैमरस दुनिया में कुछ ज्यादा ही किया जाता है। ऐसे ही बहुत सारे लोग हैं जिन्हें सोशल मीडिया की वजह से लोगों के बीच और इंडस्ट्री में खास जगह मिली हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही पर्सनालिटी के बारे में बताएंगे जिन्होंने इंटरनेट और सोशल मीडिया से अपनी पहचान बनायी और अब बॉलीवुड में सबसे अधिक डिमांड वाली मॉडल बन गई हैं।
https://www.instagram.com/p/CYlmH49s3N3/?utm_source=ig_web_copy_link
मीडिया सेंसेशनल अलीना राय
जी हां हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया सेंसेशनल अलीना राय की ।अलीना एक फैशन ब्लॉगर और एक्टर हैं। फैशन ब्लॉगर के रूप में अलीना ने इंटरनेट और सोशल मीडिया पर खूब राज किया है। आए दिन अलीना अपने सोशल मीडिया अकाउंटस पर खुद की तस्वीर और वीडियो सांझा करती रहती हैं जिन्हें उनके प्रशसकों के द्वारा बहुत पसंद किया जाता है।
https://www.instagram.com/p/B51sLvOD8_x/?utm_source=ig_web_copy_link
बादशाह के संगीत वीडियो में काम कर चुकी हैं अलीना
अपनी खूबसूरती और अदाओं की वजह से अलीना राय ने सोशल मीडिया के बाद बॉलीवुड में जगह बना ली है। अलीना बॉलीवुड में सबसे अधिक मांग वाली मॉडल और अभिनेत्री बन गई हैं। बता दें कि अभिनेत्री,मशहूर रैपर बादशाह के म्यूजिक वीडियो ‘कमाल’ में काम कर चुकी हैं। उनका ये गाना 2019 में रिलीज हुआ था। जिसे देखने के बाद लोगों ने अलीना की जमकर तारीफ की थी। अपने काम के लिए प्रसिद्धि पाने के बाद अलीना अब और फेम कमाने की रेस बहुत तेजी से आगे बढ़ रहीं हैं।
https://www.instagram.com/reel/CbhdbmIDYaN/?utm_source=ig_web_copy_link
लखनऊ जंक्शन में नजर आई थी अलीना
अलीना टिकटॉक पर भी बहुत फेमस थी और लोग उन्हें टिकटॉक फेम और म्यूजिकली यूजर के तौर पर पहचान्ने भी लगे थे। अपने लुक को लेकर इंटरनेट पर सबसे खूबसूरत लड़कियों में से एक के रूप में जानी जाने वाली अलीना, 2022 में विजय पाल सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म लखनऊ जंक्शन में नजर आई थीं।
https://www.instagram.com/p/CCqCh1BDrKK/?utm_source=ig_web_copy_link
कैटरीना कैफ की हमशक्ल लगती हैं अलीना
लोगों का मानना है कि अलीना कैटरीना कैफ की हमशक्ल लगती हैं। हालांकि, अलीना ने एक इंटरव्यू में कहा था- उम्मीद करती हूं कि लोग मुझे मेरे ही नाम से पहचानेंगे न की किसी की हमशक्ल से। मेरी अपनी पहचान होना जरूरी है।