रहाणे के बचाव में आये विराट कोहली, “अगर आप कुछ उगलवाना चाहते हैं तो ऐसा नहीं होगा”
इंग्लैंड के साथ पहले टेस्ट में हार मिलने के बाद भारतीय टीम के ऊपर सवाल उठाए जा रहे हैं। इन सवालों में से अधिकतर सवाल रहाणे से पूछे जा रहे हैं। रहाणे मेलबर्न टेस्ट के बाद सभी पारियों में नाकाम रहे है। चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में भी उनकी नाकामी साफ तौर पर देखने को मिली। लेकिन, कप्तान विराट कोहली उनके बचाव में आ गए। उन्होंने कहा कि अगर आप रहाणे के बारे में कुछ उगलवाना चाहते हैं तो ऐसा नहीं होगा
मालूम हो कि पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि मेलबर्न टेस्ट के बाद रहाणे नाकाम रहे हैं, एक अच्छे बल्लेबाज को चाहिए कि शतक लगाने के बाद वो उस फॉर्म को बरकारार रखे, वे ऐसा नहीं कर पा रहे है।
My issue with Rahane the captain is Rahane the batsman.
After that 100 in Melbourne his scores are – 27*, 22, 4, 37, 24, 1 & 0. After a 100, class players carry their form & carry the burden of players out of form. #INDvENG— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) February 9, 2021
बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद रहाणे की तारीफ हुईं थी, लेकिन अब एक बल्लेबाज के तौर पर उनकी लगातार आलोचना हो रही है। विराट कोहली ने रहाणे के बारे में बात करते हुए कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं हैं कि पुजारा और रहाणे हमारे सबसे बेहतर टेस्ट बल्लेबाज है। हमें उनकी काबिलियत पर कोई संदेह नहीं हैं। विराट ने आगे कहा कि ये सिर्फ एक टेस्ट की दो पारियों की बात है, उन्होंने पहली पारी में बेहतरीन शॉट लगाया था, जिसे फील्डर ने कमाल की फील्डिंग करके रोका। अगर वो गेंद सीमा रेखा के पार जाती तो आप ऐसा नहीं बोल रहे होते।
READ IT TOO- संयुक्त सचिव स्तर तथा निदेशक स्तर के पदों के लिए संविदा आधार पर लेटरल भर्ती