NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कोरोना की वजह से अर्थव्यवस्था को लगा झटका, 12 साल तक नहीं उभर पाएगी देश की इकोनॉमीः RBI

देश की इकोनॉमी को कोरोना ने ऐसा झटका दिया है कि इससे उबरने में देश को लगभग 12 साल तक लग जाएंगे। केंद्रीय रिजर्व बैंक की रिसर्च टीम की रिपोर्ट ने इस बात की जानकारी दी है। रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के कारण देश की अर्थव्यवस्था को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है।

आरबीआई द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 के लिए जारी की गई मुद्रा एवं वित्त रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि राजकोषीय और मौद्रिक नीति के बीच वक्त – वक्त पर संतुलन बनाए रखना स्थिर वृद्धि की दिशा में पहला कदम होना चाहिए। मगर केंद्रीय बैंक ने साफ किया है कि यह रिपोर्ट उसकी अपनी राय नहीं है बल्कि यह रिपोर्ट तैयार करने वाले लोगों के विचार हैं।

मिले हैं कई सुझाव:
इस रिपोर्ट में कई संरचनात्मक सुधारों का सुझाव दिया गया है। इसमें शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर सार्वजनिक खर्च बढ़ाने, मुकदमेबाजी के झंझट से मुक्त कम लागत वाली जमीन तक पहुंच बढ़ाने और स्किल इंडिया मिशन के जरिये श्रम की गुणवत्ता सुधारने का सुझाव शामिल है।

रिपोर्ट के अनुसार रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग ने भी आर्थिक पुनरुद्धार की रफ्तार को धीमा कर दिया है। युद्ध वजह से जिंसों के दाम बढ़ने, वैश्विक आर्थिक परिदृश्य कमजोर होने और सख्त वैश्विक वित्तीय हालात ने भी मुश्किलें पैदा की हैं।