NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पटियाला में हिंसा के बाद हटाए गए तीन पुलिसकर्मी, कर्फ्यू भी हटा

पंजाब के पटियाला में शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद अब पंजाब सरकार एक्शन मोड़ में आ गई है। इस मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए सरकार ने पटियाला जिले के आई जी, एसपी और एसएसपी को हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से बताया गया है कि अब मुखविंदर सिंह चन्नी पटियाला के नए आईजी होंगे। वहीं, दीपक पारिक को नया एसएसपी नियुक्त किया गया है और वज़ीर सिंह को पटियाला का नया एसपी बनाया गया है।

हिंसा के बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए पटियाला जिले में सुबह 09:30 से शाम 06:00 बजे तक इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। हांलाकि पटियाला के भूत पूर्व एसएसपी नानक सिंह ने बताया कि जिले में स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में कर लिया गया है। सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए पूरे जिले में धारा 144 लागू है। अब तक इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। शहर में 10 कंपनियों को तैनात किया गया है और पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है।

वहीं, 30 अप्रैल को ‘शिवसेना हिंदू संगठन’ ने हमले के विरोध में पटियाला बंद का एलान किया है। संगठन के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि मार्च का काली मंदिर से कुछ लेना-देना नहीं था लेकिन खालिस्तानी समर्थकों ने मदिंर पर हमला कर लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाई है।

आपको बता दें कि पंजाब के पटियाला जिले में शुक्रवार को खालिस्तान समर्थक संगठनों व हिंदू संगठनों के सदस्‍यों के बीच हिंसक झड़प हुई थी और हिंसा में दोनों तरफ से पथराव हुआ था। साथ ही तलवारें भी लहराईं गई थी। हिंसा के बाद जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया था। जिसे शनिवार सुबह हटा लिया गया है और फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है।