गाजियाबाद : मासूम छात्र के साथ 3 लोगों ने किया सामूहिक कुकर्म
देश में बच्चों के साथ हो रही हिंसा की खबरें लगातार बड़ रही है इसी बीच गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है गाजियाबाद के मुरादनगर की एक कॉलोनी में कथित तौर पर कक्षा चार के 12 वर्षीय छात्र को दो घंटे तक कमरे में बंधक बनाकर सामूहिक कुकर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपियों ने पीड़ित छात्र का अश्लील वीडियो भी बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। छात्र के पिता ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।
पीड़ित के पिता ने कही ये बात
मुरादनगर की एक कॉलोनी में एक व्यक्ति परिवार सहित रहते हैं। उनका 12 वर्षीय पुत्र कक्षा चार का छात्र है। पीड़ित के पिता का आरोप है कि बुधवार दोपहर कॉलोनी के तीन युवक उनके बेटे को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। आरोप है कि तीनों उसे एक कमरे में ले गए और गंदा काम किया। इतना ही नहीं दो घंटे तक छात्र को एक कमरे में बंद करके रखा और लगातार गंदा काम करते रहे। उन्होंने छात्र का अश्लील वीडियो भी बना लिया। किसी को बताने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई।
पीड़ित छात्र ने सुनाई आपबीती
हालत बिगड़ने पर पीड़ित छात्र ने गुरुवार को परिजनों को आपबीती सुनाई। छात्र ने अपने साथ हुए दुष्कर्म के बारे में परिजनों को बताया . इसके बाद छात्र के पिता ने उसे स्थानीय डॉक्टर को दिखाया.
पुलिस ने समझी मामले की गंभीरता
पीड़ित छात्र के पिता ने थाने में तहरीर कर दी है। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।