कुलदीप यादव ने इस तरह से KKR को दिया मुंह तोड़ जवाब
आईपीएल 2022 का रोमांच अपने चरम पर हैं। क्रिकेट के इस छोटे फ़ॉर्मेट में बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है। सीज़न 15 में भी खिलाड़ियों का रोमांच भरा प्रदर्शन जारी है।
अपने प्रदर्शन के बल पर अपनी टीम की उम्मीदों पर खरा उतर कोई हीरो बन रहा है, तो किसी का फॅार्म उसको जीरो बना रहा है। आज हम उसी कड़ी में बात करेंगे दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज कुलदीप यादव की जो अपने टीम के लिए हीरो साबित हो रहे हैं। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटलस अभी तक 8 मैच खेली है। 8 में से दिल्ली 4 मैचों में जीत दर्ज कर पाई है, आठ अंकों के साथ अंक तालिका में 6वे स्थान पर है।
"??????????? ???? ????? ???? (???? ??????) ???? ????. ???? ???? ????? ??? ????." ?#KulCha are out there ruling #IPL2022 and our hearts ??#YehHaiNayiDilli | #DCvKKR#IPL | #DelhiCapitals | @yuzi_chahal pic.twitter.com/6nVTs8UHO3
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 30, 2022
दिल्ली के हीरो बने कुलदीप यादव
दिल्ली नें कुलदीप यादव पर भरोसा जताकर अपनी टीम में शामिल किया था। दिल्ली की उम्मीदों पर कुलदीप खरे उतरे हैं। दिल्ली नें इस सीजन में 4 मैच जीते हैं। चारों मैच में कुलदीप यादव अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत प्लेयर ऑफ़ दी मैच रहे हैं। बता दें कि कुलदीप ने 8 मैचों में 14.12 के औसत से 17 विकेट लिए हैं और पर्पल कैप के दावेदारी में दूसरे स्थान पर हैं। दरअसल इस सत्र में हर 11वी गेंद पर विकेट ले रहे हैं कुलदीप यादव।
यदि यादव ऐसे ही प्रदर्शन करते रहें तो पर्पल कैप के रेस में सबसे पहले पाएदान पर पहुचने में उन्हें देर नहीं लगेगी।
.@imkuldeep18 surpassed Virender Sehwag and Rishabh Pant last night with his 4️⃣th Player of the Match award this season ?
?- He has bagged the award in each of our #IPL2022 wins so far ?#YehHaiNayiDilli | #DCvKKR#TATAIPL | #IPL | #DelhiCapitals pic.twitter.com/ONVlc3XmTR
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 29, 2022
कुलदीप का KKR को मुंह तोड़ जवाब
कुलदीप यादव वो खिलाड़ी हैं जिन्हे पिछले सत्र तक KKR की प्लेयिंग 11 में शामिल के लायक नहीं समझा जा रहा था। मजे की बात ये है कि दिल्ली ने इस सत्र में KKR के खिलाफ 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैच को दिल्ली ने जीता है। एक समय ऐसा लगता था कि कुलदीप यादव का करियर ख़त्म हो गया है। लेकिन कुलदीप ने इस सीजन बेहतरीन परफॅार्मेंस की बदौलत सबका मुंह बंद करा दिया है। अभी तक ये सत्र कुलदीप यादव के लिए शानदार रहा है। वाजिब है कुलदीप के फैंस एक बार फिर कुलदीप यादव को मैदान में विकेट लेते देख बेहद खुश हैं, और उम्मीद कर रहें हैं कि कुलदीप बहुत जल्द इंडियन टीम में नजर आएंगे ।