NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अपने Birthday पर फैंस को रिटर्न गिफ्ट दे सकते हैं रोहित शर्मा

HAPPY BIRTHDAY ROHIT SHARMA : हिटमैन के नाम से फेमस मुंबई इंडियंस और इंडियन टीम के कप्तान आज 35वां जन्म दिन मना रहे हैं। अपने फैंस की जान हिट मैन जब क्रीज पर उतरते हैं। तो उनके साथ होता है फैंस का बेहिसाब प्यार और इंडियन टीम के जीत की उम्मीद। जी हां हम बात कर रहे हैं आप सबके चहीते रोहित शर्मा की। बता दें कि अपने बल्ले से गेंदबाजों को परेशान करने वाले रोहित का आज जन्मदिन है।

दरअसल इस सीजन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम मुंबई इंडिंस अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है। ऐसे में आज यानी रोहित अपने जन्म दिन के दिन इस सीजन का पहला मैच जीत कर अपने फैंस को रिटर्न गिफ्ट दे सकते हैं।

तीन बार दोहरा शतक लगाने वाले अकेले खिलाड़ी हैं रोहित शर्मा

रोहित वनडे में डबल सेंचुरी लगा चुके हैं।रोहित एकलौते खिलाड़ी हैं जो तीन बार दोहरा शतक लगा चुके हैं। सीमित ओवरों के फॉर्मेट में। उनका सर्वाधिक स्कोर 264 का है।
हिटमैन रोहित शर्मा ने अपने कॅरियर का पहला दोहरा शतक ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ ठोका था। सन् 2013 में बैंगलोर के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में हुए मुकाबले में रोहित ने पहला दोहरा बनाया था। इस मैच में उन्‍होंने 209 रन बनाए थे। इस मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था।

रोहित ने अपने कॅरियर का दूसरा दोहरा शतक श्रीलंका के खिलाफ जड़ा था। 2014 में कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स स्‍टेडियम में श्रीलंका और भारत के बीच हुए मैच में रोहित ने 264 रनों का पहाड़ जैसा स्‍कोर बनाया था। रोहित का यह रिकॉर्ड किसी भी बल्‍लेबाज द्वारा वनडे का सर्वोच्‍च स्‍कोर है। इस मैच में भी भारत ने जीत दर्ज की थी।

रोहित ने करियर की तीसरी डबल सेंचुरी भी श्रीलंका के खिलाफ ही बनाई थी । 13 दिसंबर 2017 को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में रोहित ने नाबाद 208 रनों की पारी खेली। रोहित की यह डबल सेंचुरी तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की करारी हार का बदला माना जा रहा था।