NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जैकलीन फर्नांडिस पर ED का बड़ा एक्शन

किसी ना किसी खास या आम बात की वजह से बॉलीवुड एक्ट्रेस का चर्चाओं में रहना आम बात है। बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी के कारण काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्हें इन दिनों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक के बाद एक परेशानी उनकी जिंदगी में दस्तक देती दिख रही है। दरअसल अब ईडी ने जैकलीन के खिलाफ जबरन वसूली केस में बड़ा एक्शन ले लिया है।

शनिवार को ED ने जैकलीन की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर ली। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस की इस अटैच संपत्ति ने 7.12 करोड़ रुपये का फ़िक्स डिपोजिट भी शामिल है। बता दें कि पिछले दिनों जैकलीन का ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ कनेक्शन सामने आया था। जब से इस रिश्ते का खुलासा हुआ है लगभग तभी से जैकलीन विवादों में छाई हुई हैं, और हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

खबरों के अनुसार, सुकेश के द्वारा जैकलीन को करीब 5.71 करोड़ रुपये के गिफ्ट्स दिए गए थे। मानना है कि सुकेश ना सिर्फ एक्ट्रेस को बल्कि उनके परिवार के सदस्यों को भी महंगे गिफ्ट्स देता था। इन्ही महंगे गिफ्ट्स की वजह से जैकलीन लंबे वक्त से ED की रडार पर थीं और अब ED ने जैकलीन पर एक्शन ले लिया है।