Breaking News
ऐसे करायें अपनी पुरानी बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण लोग इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की तरफ रुख कर रहे हैं। जिसकी वजह से इसकी डिमांड में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है। हर कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल लेना चाहता है, लोगों में इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर के क्रेज को देखते हुए बड़ी से बड़ी दिग्गज कंपनियों के बीच में एक होड़ सी लग चुकी हैं। ऐसे में एक से बढ़कर एक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में लॉन्च हो रही हैं।

इडिंया में बाइक की लोकप्रियता आज भी बनी हुई है, हर साल बहुत सारी गाड़ियां लॅांच होती रहती हैं परंतु लोगों के दिलों में बाइक का अपना अलग ही स्थान है। बाइक को हर उम्र के लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है।

अगर आपके पास भी पेट्रोल डीजल वाली बाइक और स्कूटर हैं, और आप इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर को लेना चाहते हैं तो हम बता दें कि आप अपने पुराने स्कूटर को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करा सकते हैं. अगर आप चाहते हैं अपनी पुरानी होंडा एक्टिवा को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कराना तो मात्र 18,330 रूपए में आप इसे इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करा सकते हैं। जी हां होंडा की एक्टिवा में इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट लगाने के बाद आपकी होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक हो जाएगी।

इलेक्ट्रिक होंडा एक्टिवा

होंडा एक्टिवा आज से ही नहीं लगभग कई सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रही है ऐसे में सभी लोगों का क्रेज आज तक इस स्कूटर पर बरकरार है। लोग चाहते भी नहीं इस स्कूटर को हटाना। लोग इसे इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में ऑटो ट्रांसमिशन पर काम करने वाली इस स्कूटर को सभी लोग इलेक्ट्रिक वैरिएंट में देखना पसंद करेंगे। हर महीने होंडा एक्टिवा की लाखों यूनिट को कंपनी बेचती है।

आपके पास भी यदि होंडा एक्टिवा है तो आप उसे इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करा सकते हैं। इसके लिए आपको कोई ज्यादा बड़ी रकम भी नहीं देनी होगी आराम से आपकी होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट हो जाएगी । टू व्हीलर के लिए इलेक्ट्रिक कनवर्जन किट बनाने वाली कंपनी GoGoA1 ने होंडा एक्टिवा को भी अपने लिस्ट में शामिल कर लिया है। जी हां कंपनी हीरो स्प्लेंडर के लिए कन्वर्जन किट को तैयार करने के बाद होंडा एक्टिवा के लिए भी इलेक्ट्रिक किट तैयार करने के लिए रेडी हो चुकी है।

अगर आप इस इलेक्ट्रिक किट को लगाते हैं तो आपको अपनी एक्टिवा में अगले 3 साल तक किसी भी तरीके का कोई भी खर्च अपनी एक्टिवा पर नहीं करना होगा। इस किट की कीमत 18, 330 रूपए है ऐसे में आपको 23 हजार में यह किट पड़ जाएगी। किट में जीएसटी की कीमत भी जोड़ी गई हैं। सिंगल चार्ज में ये एक्टिवा 100 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। कंपनी द्वारा निर्मित यह कन्वर्जन किट RTO द्वारा अप्रूव्ड है।