दिल्ली में कोरोना वायरस दिखा रहा खतरनाक रूप, 1500 से अधिक नए मामले
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की तेज़ रफ़्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 1520 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण की वजह से एक मरीज की मौत भी हुई है। 1500 से अधिक नए मामले आने के साथ ही दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 5,716 पहुंच गई है। शनिवार को 1,412 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए है।
दिल्ली में कोरोना वायरस पॉजिटिविटी रेट खतरे की घंटी है। राजधानी में अब पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.10 फीसदी पहुंच गया है। हालांकि, शुक्रवार की तुलना में पॉजिटिविटी रेट में मामूली गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली स्वास्थ मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, शहर में पिछले 24 घंटे में 29775 टेस्ट किए गए है।
Delhi reported 1,520 fresh COVID19 infections, 1,412 recoveries, & one death, in the last 24 hours.
Active cases rise to 5,716; positivity rate at 5.10% pic.twitter.com/RyHFFzIpBS
— ANI (@ANI) April 30, 2022
दिल्ली में फिलहाल 4044 मरीज होम आइसोलेशन पर हैं और कुल 152 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी तक आए मरीजों में ज्यादातर मरीजों की हालत नाजुक नहीं है जिस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की नौबत नहीं पड़ रही है। यहीं वजह है कि सरकार द्वारा बनाए गए कोविड अस्पतालों में बेड खाली पड़े हुए हैं।
शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,607 नये मामले सामने आये थे और दो मरीजों की मौत भी हो गई थी। वहीं संक्रमण दर बढ़कर 5.28 प्रतिशत पहुंच गया था। कोरोना के बढ़ते मामले सरकार के लिए सिर दर्द बन चुके है।