KKR में हो सकता है ये बड़ा बदलाव
आज यानी आईपीएल सीजन 15 के 47वे मैच में राजस्थान रॅायल्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होना है। दरअसल अब IPL अपने आखिरी पड़ाव पर है तो अब किसी भी टीम के लिए गलती की कोई गुंजाइस नहीं बची है। ऐसे में आज दोनों ही टीमें मैच को जीतने का पुरजोर कोशिश करेंगी। अब तक इस सीजन में राजस्थान ने 9 मैच खेले हैं, 6 जीत और 3 हार के साथ राजस्थान 12 अंको के साथ अंक तलीका में तीसरे स्थान पर है। वहीं KKR राजस्थान से बिल्कुल उलटी नजर आ रही है। बता दें केकेआर ने अभी तक 9 मैच खेले हैं परंतु केवल तीन मैचों में ही जीत हासिल करने में सफल रही है। अंक तालिका में KKR 6 अंको के साथ नीचे से 3 नंबर पर है।
?Knights ? Royals
⏰ 7:30 PM
? 2 May 2022.#Pgl #RRvsKKR #RRvsKKR2022 #RRvsKKRfantasycricket #RRvsKKRIPL2022 #RRvsKKRIPLfantasyleague #RRvsKKRIPLmatch #RTVSSRH #KKRVRR #KKR #hallabol #kkr2022 #rr2022 #KolkataKnightRiders #RajasthanRoyals #kkrhaitaiyaar #tataipl pic.twitter.com/jpIHCbX9Wy
— PGL (@Official_PGL) May 2, 2022
राजस्थान की टीम तो इस सीजन शानदार खेल रही है और प्लेऑफ में जाने की दावेदार मानी जा रही है। ऐसे में कोलकाता के लिए राजस्थान को मात देना आसान नहीं होगा। कोलकाता के लिए परेशानी ये रही है कि उसे अभी तक अपनी सही संयोजन नहीं मिला है। ऐसे में टीम में लगातार बदलाव हो रहे हैं जिससे टीम को अपनी सही प्लेइंग-11 चुनने में परेशानी हो रही है।
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11 (संभावित) – एरॉन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, बाबा इंद्रजीत, सुनील नारायण, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, उमेश यादव, टिम साउथी, हर्षित राणा
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11 (संभावित) – जोस बटलर, देवदत्त पडीक्कल, संजू सैमसन, डेरियल मिशेल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, आर आश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन