NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नोएडा: कहीं भी गाड़ी खड़ी करके क्यों कटवाते हो चालान, इस ऐप का करो इस्तेमाल

नोएडा में आए दिन लोग अपनी गाड़ी नो-पार्किंग जोन (No-Parking Zone) में खड़ी कर देते हैं, और ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) चुपचाप गाड़ी उठाकर ले जाती है तो परेशान हो जाते हैं। फिर आस पास के लोग बताते हैं कि “भईया वो लाल रंग की कार आपकी थी क्या? अभी-अभी पुलिसवाले उठाकर ले गए” बेचारे लोग करें भी तो क्या सड़क पर गाड़ियाँ इतनी बढ़ गई हैं, कि पार्किंग की जगह ही नहीं मिलती।

आपकी इसी पार्किंग की समस्या का समाधान करने करने के लिए नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने उपाय निकाला है। एक ऐसा ऐप जिसपर महज एक क्लिक से आपकी पार्किंग संबंधित सभी समस्याओं का निदान होगा।

नोएडा अथॉरिटी ने इस ऐप का नाम park smart रखा है। इस ऐप में लॉगिन करने के बाद आप नोएडा में मौजूद सभी पार्किंग स्थल की डिटेल जान सकते हैं। कहां पर कितनी जगह खाली है और अगर जगह नहीं है तो कितने देर में जगह खाली होगी ये सारी जानकारी आपको इस ऐप के माध्यम से मिल जाएगी।

ऐप को आइफोन और एंड्रॉयड दोनों यूजर डाउनलोड कर सकते हैं। ज्यादा जल्दी है तो ऑनलाइन पार्किंग स्थल का चार्ज भी जमा कर सकते हैं। और फिर भी ज्यादा जल्दी हो रही है तो करो कहीं भी गाड़ी पार्क और कटवाओ चालान। वरना हमारी तो एक ही सलाह है कि “अगर नहीं कटवाना चालान, तो ऐप का करो इस्तेमाल”