NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आने वाले त्यौहारों को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने दिशा-निर्देश जारी किए

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ईद, परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया को लेकर अफसरों को निर्देश दिए हैं साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि सभी पर्व शांति और सौहार्द के बीच मनाए जाएं इसके लिए स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रख कर सभी जरूरी प्रयासों को किया जाए।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि धार्मिक कार्यक्रम, पूजा-पाठ आदि निर्धारित स्थान पर ही हों और इसके लिए धर्मगुरुओं से संवाद और बातचीत कर यह सुनिश्चित करना कि कोई धार्मिक आयोजन कि वजह से सड़क मार्ग या यातायात बाधित न हो।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय कि परिस्थितीयों को देखते हुए पुलिस प्रशासन को संवेदनशील रहने को भी कहा है। ये निर्देश उन्होंने सोमवार को अफसरों के साथ बैठक में दिए। उन्होंने टीम-9 के साथ बैठक में प्रदेश में कोरोना की स्थिति की भी समीक्षा की।

मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों को सभी अस्पतालों तथा मेडिकल कॉलेजों में अग्निशमन व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिये हैं। साथ ही पूरे प्रदेश में तत्काल अभियान चलाकर यह कार्य करने को भी कहा। जिससे आग से होने वाली घटनाओं से कोई क्षति न हो और सभी फायर स्टेशन पूरी मुस्तैदी से कार्यरत रहें फसलों में आग लगने की दुःखद घटनाओं की भी जानकारी मिल रही है। इसके ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरतने के आदेश भी दिए हैं।