बीजेपी कर्नाटक में हो सकता है बड़ा फेरबदल, गृहमंत्री की उड़ी रातों की नींद
बीजेपी कर्नाटक में कुछ बड़ा प्लान कर रही है। और उसका बड़ा सबूत है रात रात में होती हुई बीजेपी के बड़े नेताओं की मीटिंग। दरअसल बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर सोमवार रात पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिहं और बीएल संतोष भी मौजूद थे।
सूत्रों से खबर है कि बैठक में कर्नाटक बीजेपी में बड़े बदलाव करने को लेकर चर्चा की गई। मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए बीजेपी आलाकमान जल्द कुछ बड़ा निर्णय ले सकते हैं। ऐसे क्यास इसलिए भी लगाए जा रहे हैं क्योंकि बीजेपी के संगठन महासचिव बीएल संतोष ने मैसूर में बयान दिया था कि बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व जल्दी ही कर्नाटक पर बोल्ड डिसीजन लेगी।
आपको बता दें कि 2023 विधानसभा चुनावों के लिए कर्नाटक भाजपा के लिए 225 विधानसभा सीटों में 150 सीटों की जीत का लक्ष्य तय किया गया है। इससे पहले भी 1 अप्रैल को अमित शाह राज्य भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने कर्नाटक आए थे। इस दौरान राजनीतिक दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल करने और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हुई थी.
वहीं सोमवार को हुई इस बैठक के बाद गृहमंत्री अमित शाह रातो-रात बेंगलुरु पहुंच गए. जहां एयरपोर्ट पर सीएम बसवराज बोम्मई ने उनका स्वागत किया. जानकारी के लिए बता दें कि आज गृहमंत्री बेंगलुरु में चार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। जिसके पहले क्रम में अमित शाह बसव जयंती पर बसवेश्वर सर्कल में श्री बसवन्ना को श्रद्धांजलि देंगे. जिसके बाद नृपथुंगा विश्वविद्यालय की आधारशिला रखना और बेल्लारी में फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला का ई-उद्घाटन और ई-बीट ऐप का शुभारंभ करेंगे। गृहमंत्री बेंगलुरु के सथानुर गांव में नैटग्रिड कैंपस का भी उद्घाटन करेंगे. जिसके बाद वह श्री कांथीरवा आउटडोर स्टेडियम खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स -2021 का समापन समारोह में संबोधित करेंगे।