राहुल गाँधी का मोदी पर पलटवार : ‘Crony-जीवी है जो, देश बेच रहा है वो’
राहुल गाँधी ने मोदी पर निशाना साधा। दरअसल, मोदी के राज्यसभा में दिए गए संबोधन में एक नए शब्द ‘आन्दोलनजीवी’ का इस्तेमाल हुआ था। जिस पर सियासी घमासान मचा हुआ हैं। इसी पर अब कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने मोदी पर पलटवार किया है। राहुल गाँधी ने अपने ट्वीट में ‘क्रोनी-जीवी’ शब्द का इस्तेमाल किया है।
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘क्रोनी-जीवी है जो, देश बेच रहा है वो’, राहुल गांधी की ओर से इसी के साथ PSU बिक्री से जुड़े हैशटेग का इस्तेमाल भी किया गया।
Crony-जीवी है जो
देश बेच रहा है वो।#PSU_PSB_Sale— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 10, 2021
बता दें कि राहुल गाँधी ने बजट को लेकर भी लगातार मोदी सरकार को घेरा। साथ ही उन्होंने आगे कहा, मोदी सरकार ने यह बजट सिर्फ अपने अमीर दोस्तों के लिए पेश किया है। इस बजट में गरीबो के कल्याण के लिए कुछ भी नहीं किया गया हैं।
वहीं राज्य सभा में संबोधन देने के दौरान नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला किया था। मोदी ने कहा था कि जब भी देश में आंदोलन चलते है, तभी आंदोलनजीवी आ जाते है, जो मुद्दे को बढ़ा चढ़ाकर आंदोलनकारी को भड़काते हैं। पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि इन आन्दोलनजीवियों से बचकर रहना चाहिए।
आपको बता दें कि बुधवार को संसद में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन है। पीएम मोदी ने लोकसभा में संबोधन देंगे। साथ ही राहुल गांधी भी बजट पर अपनी बात रख सकते हैं।
यह भी पढ़े : बाइडन प्रशासन ने कहा अमेरिका के लिए भारत की एहमियत बहुत है