NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राहुल द्रविड़ की इस बात से हैरान हुए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, कही ये बात

राजस्थान रॉयल्स और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के बारे में राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा कप्तान संजू सैमसन ने एक बड़ा खुलासा किया है। राहुल द्रविड़ के बारे में संजू सैमसन ने कहा कि उनकी खासियत ये है कि वे सभी से एक लहजे में बात कर लेते हैं। सैमसन इस बात से हैरान हैं कि वे ऐसा कैसे कर लेते हैं। संजू सैमसन राहुल द्रविड़ की कोचिंग राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले ।

ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में दाएं हाथ के बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा कि, “राहुल द्रविड़ की सबसे अच्छी बात यह है कि वह राजस्थान रॉयल्स के मालिक से जिस तरह से बात करेंगे उसी प्रकार ग्राउंड्समैन से भी वह इसी तरह बात करेंगे। मुझे ऐसा लगता है कि ‘वह यह कैसे कर लेते हैं। वो किसी दिखावे की वजह से ऐसा नहीं, बल्कि पूरी ईमानदारी से करते थे।” राहुल द्रविड़ हर एक क्रिकेटर के लिए रोल मॉडल रहे हैं।

संजू सैमसन ने टीम राजस्थान रॉयल्स के ट्रायल्स के बारे में भी कहा उन्होंने कहा कि राहुल द्रविड़ जब उनकी बल्लेबाजी देख रहे थे और कह रहे थे कि गुड शॉट संजू। वहीं, जब वे राहुल द्रविड़ के साथ क्रीज पर खेल रहे थे तो बीच-बीच में राहुल उनकी टेक्निक समझाने की कोशिश कर रहे थे। पहली गेंद पर संजू सैमसन ने चौका मारा तब द्रविड़ ने उनसे कहा था कि अपना समय लो बाद में शॉ लगाना, मगर दूसरी गेंद पर फिर से चौका लगाया तो द्रविड़ ने कहा कि मारते रहो।