जेपी नड्डा : ‘ममता को ना माटी से प्यार है, ना मानुष की चिंता है’
जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा। नड्डा ने कहा कि ममता को ना माटी से प्यार है, ना मानुष की चिंता है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नड्डा और ममता में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बढ़ते ही जा रहा हैं। वहीं नड्डा ने मंगलवार को परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद ममता दीदी पर आरोपों की लड़िया लगा दी। उन्होंने आगे कहा कि ममता को भारत की संस्कृति से प्यार नहीं हैं। ममता दीदी ने बंगाल की संस्कृति को खत्म कर दिया हैं। इसी के साथ ममता भी ने भी जेपी नड्डा पर जमकर हमला बोला।
पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में चा-चक्र (चाय पर चर्चा) कार्यक्रम को संबोधित किया।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' के मूलमंत्र पर बनी नीतियां और योजनाएं प्रदेश में परिवर्तन का आधार बनेंगी। pic.twitter.com/7kY5NhJhj6
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 10, 2021
जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे दोनों नेताओं के बीच आरोपों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। वहीं नड्डा ने आगे कहा कि जल्द ही बंगाल की जनता ममता को सत्ता से बाहर निकल देंगी।
बीजेपी के ‘हमले’ पर ममता दीदी ने कहा, ‘मैं कमजोर नहीं हूं, मैं मजबूत हूं. जब तक जीवित हूं अपना सिर ऊंचा करके चलूंगी. जब तक जीवित हूं, रॉयल बंगाल टाइगर की तरह रहूंगी.’
यह भी पढ़े : दोपहर की बड़ी खबरें