NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोपों पर सिद्धू ने तोड़ी चुप्पी, ट्वीट कर दिया ये जवाब

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। दरअसल पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी ने पत्र लिखकर सिद्धू के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है। हरीश चौधरी ने यह मांग सिद्धू के खुद को कांग्रेस पार्टी से ऊपर दिखाने की कोशिश करने को लेकर की है।

बुधवार को इसको लेकर सिद्धू ने एक एन्क्रिप्टेड मैसेज के साथ ट्विटर पर ट्वीट कर अपनी चुप्पी तोड़ी है। सिद्धू ने ट्विटर पर लिखा कि, “अपने खिलाफ बातें मैं अक्सर खामोशी से सुनता हूँ। जवाब देने का हक, मैंने वक्त को दे रखा है।”

सिद्धू का संदेश राजनीतिक रणनीतिकार और उनके मित्र प्रशांत किशोर के साथ उनकी मुलाकात के मद्देनजर आया है। हाल ही में प्रशांत किशोर ने राजनीतिक कदम उठाने का संकेत दिया था। हाल ही में नई दिल्ली में किशोर ने सिद्धू से मुलाकात की थी।

सिद्धू का लग रहे पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोपों की बात करें तो हरीश चौधरी ने पत्र में लिखा है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की सिद्धू ने लगातार आलोचना की है, जबकि उन्हें ऐसा करने से मना किया गया था। उन्होंने कहा कि, ‘‘अध्यक्ष महोदया, सिद्धू ने खुद को पार्टी से ऊपर दिखाने और पार्टी अनुशासन तोड़ने के संबंध में दूसरों के लिये उदाहरण बनने की अनुमति नहीं दी जा सकती।’’