हनुमान चालीसा विवाद के कारण जेल में रहने के बाद ,नवनीत राणा जेल से हुई रिहा
हनुमान चालीसा विवाद के बाद 12 दिन जेल में रहने के बाद अब नवनीत राणा को आज मुंबई के भायकला जेल से रिहा कर दिया गया है। गौरतलब है नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को मुख्यमंत्री ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करने के ऐलान के बाद गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद कोर्ट ने दंपति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
Hanuman Chalisa row: Navneet Rana released from jail, taken to hospital for medical check-up
Read @ANI Story | https://t.co/Ime3Ujp38e#Maharashtra #HanumanChalisaRow #NavneetRana pic.twitter.com/7sq7MVLtOM
— ANI Digital (@ani_digital) May 5, 2022
सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को बुधवार को एक विशेष अदालत से सशर्त जमानत दे दी गई थी। हालांकि, दोनों को तुरंत जेल से रिहा नहीं किया गया। इसका आदेश गुरुवार को जारी किया गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा की याचिका पर SC में सुनवाई जुलाई के लिए टल दिया है । ये मामला उनके जाति प्रमाणपत्र से जुड़ा है। पिछले साल बॉम्बे HC ने उनका जाति प्रमाणपत्र खारिज किया था। अगर HC का आदेश बरकरार रहता है तो नवनीत कौर की संसद सदस्यता खतरे में पड़ जाएगी। बता दें कि नवनीत राणा इन दिनों हनुमान चालीसा विवाद को लेकर चर्चा में हैं।
इस बीच यह भी खबर है कि राणा दंपती के खिलाफ बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने भी मोर्चा खोल दिया है। बीएमसी की एक टीम ने बुधवार को उपनगर खार में नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा के घर का बीएमसी की एक टीम ने निरीक्षण किया, लेकिन अपार्टमेंट में ताला लगा हुआ था। बता दें कि 2 मई को बीएमसी को अवैध निर्माण की शिकायत मिलने पर सोसायटी और आठवीं मंजिल पर रहने वाले लोगों को नोटिस जारी किया गया था।