NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
हरियाणा से 4 आतंकवादी किए गये गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोट बरामद

हरियाणा के करनाल में आज करनाल पुलिस ने चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मधुबन थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे से इन्हें गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इन चारों संदिग्ध आतंकियों को हथियारों व आरडीएक्स (RDX) के साथ गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है इन सभी कि सुबह चार बजे करनाल के बसताड़ा टोल पर गिरफ्तारी हुई। चारों इनोवा कार में सवार होकर दिल्ली की तरफ जा रहे थे। गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादी पंजाब के रहने वाले हैं और इनके नाम गुरप्रीत, भूपेंद्र अमनदीप व परविंदर सिंह बताए जा रहे हैं।

पकड़े गए आतंकियों में परमिंदर, अमनदीप और गुरप्रीत पंजाब के फिरोजपुर जिले के मक्कू गांव के रहने वाले हैं। जबकि चौथा आतंकी भूपिंदर पटिया बीट लुधियाना का रहने वाला है। इनमें गुरप्रीत और अमनदीप सगे भाई बताए जा रहे हैं। चारों आतंकी संगठन बब्बर खालसा से जुड़े हैं। वहीं, आतंकियों से पूछताछ के लिए पंजाब पुलिस समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीम भी पहुंची है।

इनके पास से देसी पिस्टल, 31 कारतूस और 3 लोहे के कंटेनर बरामद किए गए हैं। साथ ही 1 लाख 30 हजार रूपये कैश भी बरामद किए गए हैं। इनमें से तीन युवक पंजाब के फिरोजपुर के रहने वाले हैं जबकि 1 युवक लुधियाना का रहने वाला है। इनकी सूचना इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) दी थी।

करनाल पुलिस बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है। आतंकी हरविंदर सिंह रिंडा ने इनको आदेश दिए थे कि चारों संदिग्ध आतंकियों को तेलंगाना IED भेजना था। इनको लोकेशन पाकिस्तान से भेजी गई थी। इससे पहले ये लोग दो जगहों पर IED सप्लाई कर चुके हैं। इनके खिलाफ मधुबन पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हुई है। एसीपी इंद्री मामले की जांच करेंगे।