NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
विज्ञान झूठ नहीं बोलता, मोदी बोलते हैं :Rahul Gandhi

WHO ने देश दुनिया में कोरोना को लेकर हुई मौतों के आंकड़े पेश किए हैं। लेकिन जैसा सभी को अंदेशा था वैसा ही हुआ। केंद्र सरकार को विपक्ष ने इन आंकड़ो को लेकर घेरना शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं पूरी खबर…

दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने WHO के जारी किए गए आंकड़ो को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया है कि कोविड महामारी के कारण 47 लाख भारतीयों की मौत हुई। 4.8 लाख नहीं जैसा की सरकार ने दावा किया है. विज्ञान झूठ नहीं बोलता, मोदी बोलते हैं। उन परिवारों का सम्मान करें जिन्होंने अपनों को खोया है। अनिवार्य रूप से ₹4 लाख मुआवजे के साथ उनका समर्थन करें. इसके साथ में राहुल गांधी ने WHO की रिपोर्ट को भी जोड़ा।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल ही में WHO ने पूरी दुनिया में कोरोना से हुई मौत के आंकड़े पेश किए थे जिसमें दिखाया गया था कि पूरे देश की एक तिहाई मौतें सिर्फ अकेले भारत में हुई हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि अकेले भारत में कोरोना की वजह से करीब 47 लाख से ज्यादा मौत हुई हैं। जिसके बाद से विपक्ष ने केंद्र को घेरना शुरू कर दिया है।